लाइव टीवी

Body Pain: शरीर में इन चीजों की कमी हो सकती है दर्द का कारण, इन तीन उपायों से मिल सकता है तुरंत आराम

Updated Sep 16, 2022 | 17:55 IST

Body Pain: शरीर का दर्द चलना-फिरना तक मुश्किल कर देता है। ऐसे में आप इसके कारणों को पहचानकर कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं, जिनसे आपके शरीर का दर्द चुटकियों दूर हो जाएगा।

Loading ...
Reason And Remedies For Body Pain
मुख्य बातें
  • अदरक, हल्दी व दालचीनी से दूर होगा दर्द
  • हेल्दी डाइट से भी शारीरिक दर्द से मिलेगा निजात
  • दर्द को दूर करने के लिए खूब पानी पीना भी है बेहतर

Body Pain: शरीर में दर्द होना एक आम समस्या है। कई बार देर तक बैठकर काम करने से कमर दर्द तो देर तक खड़े रहने से पैरों में दर्द होने की दिक्कत हो जाती है। इनके अलावा जोड़ो का दर्द, पेट दर्द, हड्डियों का दर्द और मासंपेशियों का दर्द भी होता है, जिससे चलने-फिरने से लेकर बैठने तक में दिक्कत होती है। कई बार दर्द इतना बढ़ जाता है कि सामान्य कार्य करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि शरीर के दर्द के कारणों को पहचानकर सही समय पर इसका इलाज कराया जाए। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि दर्द को दूर करने के लिए कौन से घरेलू उपाय किए जा सकते हैं। 

शरीर में दर्द होने के कारण

  • अर्थराइटिस
  • मांसपेशियों में कमजोरी
  • क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम
  • स्ट्रेस, एंग्जायटी और डिप्रेशन
  • अनिद्रा की समस्या
  • शारीरिक रूप से एक्टिव ना रहना
  • विटामिन डी की कमी
  • डिहाड्रेशन

Also Read: Computer Vision Syndrome: कंप्यूटर पर काम करते-करते कहीं आप तो नहीं हो रहे हैं इस बड़ी बीमारी का शिकार

शारीरिक दर्द दूर करने के घरेलू उपाय

हेल्दी डाइट

शारीरिक कमजोरी भी शरीर के दर्द का कारण होती है। ऐसे में अपनी डाइट पर ध्यान दें। इसके लिए ऐसा आहार ग्राण करें, जिसमें हर तरह के मिनरल्स, विटामिंस, कैल्शियम, आरयन और प्रोटीन हो। इसके लिए आप चुकंदर, ब्रोकली, पालक, पनीर और हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों का सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही नियमित रूप से दूध पीना भी बेहतर होता है।

Also Read: Heart Patient Diet: ये चार चीजें हैं आपके दिल की दुश्मन, भूलकर भी न करें इनका सेवन

खूब पानी पिएं

हड्डियों में दर्द का कारण पानी की कमी होता है। ऐसे में शरीर में पानी की पूर्ति के लिए खूब पानी पिएं, इसके साथ ही  आप जूस का सेवन भी कर सकते हैं। यदि आप नारियल पानी पीते हैं, तो ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। दरअसल, नारियल पानी या फिर लिक्विड पीने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, जिससे शरीर एक्टिव होता है और पानी की पूर्ति होने से दर्द की समस्या भी दूर होती है। 

नेचुरल मसालों से दूर करें शारीरिक दर्द

दर्द को दूर करने के लिए किचन में रखे कुछ मसाले में मददगार हो सकते हैं। यदि आपको मांसपेशियों, जोड़ों, सिरदर्द और पेट दर्द होता है, तो आप अदरक, लहसुन, हल्दी, दालचीनी आदि प्राकृतिक मसालों को अपने खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज और गुण पाए जाते हैं, जो शारीरिक दर्द को कम करने में कारगार होते हैं।

( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)