लाइव टीवी

बेहद गुणकारी है बकरी का दूध, बच्चों की लंबाई बढ़ाने के सहित हैं ये जबरदस्त फायदे

Updated Jul 03, 2019 | 14:23 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

शिशुओं के लिए मां के दूध से बेहतर कुछ नहीं होता लेकिन कई बार कुछ समस्याओं के कारण मां अपना दूध बच्चे को नहीं दे पाती ऐसे में अगर बकरी का दूध शिशु को दिया जाए तो इसके कई फायदे होंगे।

Loading ...
milk (pIXABAY)

बकरी का दूध स्वाद में भले न अच्छा लगे या उसकी एक अलग तरह की महक आपको इसे पीने से रोके लेकिन शायद आपको पता न हो ये दूध औषधिय गुणों से भरा होता है। जिन शिशुओं को मां का दूध नहीं मिल पाता उन्हें बकरी का दूध जरूर पिलाना चाहिए। इस दूध में गाय के दूध से कहीं ज्यादा फायदे और न्यूट्रिशनल गुण हैं।

ये नवजात शिशु के विकास और उनकी आंतों को मजबूत करने में बेहद कारगर होता है। सुपाच्य होने के साथ ये शिशुओं के इम्युन सिस्टम को भी मजबूत बनाता है। कई बार बच्चों में पेट की समस्या दूध के कारण हो जाती है जिसे गैस्ट्रोएन्टराइटिस भी कहते हैं। ये बकरी के दूध के पीने से नहीं होती। तो आइए आज जाने की बकरी का दूध शिशुओं में किस तरह से काम करेगा।

Also read: गर्भ में पल रहा Baby होगा इंटेलिजेंट, अगर करेंगी ये उपाय 

बकरी के दूध के फायदे जानें, बड़ों के लिए भी स्वास्थ्यकर है

  • बकरी का दूध आंतों की सूजन को कम करने में फायदेमंद है।
  • बकरी के दूध में मौजूद प्रोटीन शिशु के शारीरिक विकास में लाभकारी है।
  • यह पेट की समस्याओं को दूर करने और पाचन को मजबूत बनाता हे।
  • यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
  •  इसमें कैल्शियम बहुत होता है इससे हड्डियों को मजबूती मिलती हे।
  • यह कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है।दिल की बीमारियों को दूर करता है।
  • इसमें मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखता है।
  • डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारी में प्लेटलेट्स को बढ़ाने में कारगर है।

Also read: इन 5 लक्षणों से पहचानें क‍ि समय से पहले होगी Baby की Delivery 

गाय के दूध से बेहतर है बकरी का दूध
रिसर्च में पाया गया कि गाय के दूध से ज्यादा बकरी का दूध मां के दूध के समान होता है। बकरी के दूध के उपयोग से इसमें मौजूद प्राकृतिक प्रोबायोटिक ऑलिगोसेकेराइड्स, कोलाई जैसे हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।