Tips For Weight Loss : हम में से कई लोग वर्किंग है, जिसमें से कई लोगों का काम डेस्क पर बैठकर होता है। डेस्क पर लंबे समय तक बैठे-बैठे काम करने से इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। कई घंटों तक लगातार एक ही जगह पर बैठकर काम करने वालों का न सिर्फ वजन बढ़ता है, बल्कि इससे सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है। अगर आपका भी डेस्क वर्क है, तो कुछ हेल्दी आदतों को अपनाकर आप अपना वजन घटा सकते हैं। जी हां, ऑफिस में कुछ हेल्दी टिप्स फॉलो करके शरीर के बढ़ते वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। यह आसान से टिप्स न सिर्फ वजन घटाने में असरदार होते हैं, बल्कि शरीर की अन्य परेशानियों को दूर करने में भी लाभकारी हैं। इसके लिए बस आपको अपनी कुछ गलत आदतों को छोड़ना होगा।
ऑफिस में इन आदतों की वजह से बढ़ सकता है वजन
डेस्क से चिपके रहना - कई लोग डेस्क पर लगातार बैठकर काम करने में लगे रहते हैं। अगर आपकी भी यह आदत है, तो इसे आज ही छोड़ दें। इस तरह की आदतों की वजह से शरीर का वजन बढ़ सकता है। दरअसल, आप अपने ऑफिस का टास्क पूरा करने के लिए अपने शरीर की एक्टिविटी पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से आपके शरीर की कैलोरी बर्न नहीं होती है। इस स्थिति में शरीर का वजन बढ़ सकता है।
पढ़ें- गर्मियों में रोजाना खाली पेट पिएं एलोवेरा जूस, सेहत को मिलेंगे कई फायदे
काम का स्ट्रेस- बहुत से लोग काम के लोड की वजह से काफी ज्यादा स्ट्रेस लेने लगते हैं। काम का स्ट्रेस लंबे समय तक लेने की वजह से शरीर का वजन बढ़ सकता है। इसलिए ऑफिस के काम को कभी भी स्ट्रेस के रूप में न लें। बल्कि आराम-आराम से करने की कोशिश करें। इससे आपके शरीर का वजन कंट्रोल रहेगा। वहीं, बढ़ते वजन की परेशानी से छुटाकारा मिल सकता है।
लंच सही समय पर न करना - ऑफिस में काम की वजह से कई लोग अपना लंच स्किप कर देते हैं। वहीं, कुछ लोग लेट से लंच करके हैं। आपकी यह आदत आपके शरीर का वजन बढ़ा सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि लंच हमेशा शमय पर करें। कभी भी लंच को स्किप न करेँ। इसे आपके शरीर का वजन संतुलित रहेगा।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)