लाइव टीवी

Cake Without Oven: लॉकडाउन में बिना ओवन के बनाएं बिस्कुट की मदद से चॉकलेट केक, देखें आसान रेसिपी

Updated Apr 14, 2020 | 15:04 IST |

Easy Chocolate Cake Recipe: घर में ओरियो के बिस्कुट की मदद से बिना ओवन के आसान रेसिपी से चॉकलेट केक बनाया जा सकता है।

Loading ...

लॉकडाउन के दौरान घर के सदस्य का जन्मदिन आ रहा है तो आसान रेसिपी से केक बनाकर सभी को खुश कर सकते हैं। चॉकलेट केक हर किसी को पसंद आता है। यहां आसान रेसिपी से केक बनाना बताया जा रहा है। इसके लिए ओरियो बिस्कुट मुख्य तौर पर लिया गया है। बिस्कुट का चुरा कर लें और थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर थिक पेस्ट बना लें और कूकर को गर्म करके उसमें केक की पेस्ट को बर्तन में डालकर पकाने के लिए रखें। इस के बाद उसे 30 मिनट के लिए बिना रबड़ और सीटी वाले कूकर में बेक होने के लिए रख दें। 30 मिनट बाद कूकर खोलें और ठंडा होने के बाद केक बाहर निकाल लें। केक बनाने की आसान विधि इस वीडियो में देख सकते हैं।