लाइव टीवी

Hair Care Tips At Home During Lockdown: लॉकडाउन के दौरान घर में करें बालों का केरेटीन ट्रीटमेंट, जानें तरीके

Updated Mar 25, 2020 | 15:16 IST |

Keratin Hair Treatment Tips At Home Video: आजकल केरेटीन ट्रीटमेंट के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर लोगों को ब्यूटी प्रॉडक्ट से नुकसान पहुंचता है या उन्हें सूट नहीं करते हैं।

Loading ...

Keratin Hair Treatment Tips At Home Video: देशभर में लॉकडाउन हो गया है और लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में ब्यूटी पार्लर जाना या कहीं भी जाना बिल्कुल मना है। अब घर में रहकर ही आप बालों की देखभाल कर सकते हैं। आप बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन कई बार ये बालों को नुकसान भी पहुंचा देते हैं। केरेटीन ट्रीटमेंट के लिए आपको किसी मेहंगे प्रॉडक्ट की जरूरत नहीं, बल्कि कुछ आसान टिप्स अपना कर आप बालों को सुंदर बना सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी, अंडे और दही के मिक्स करके आप एक अच्छी सामग्री बना सकते हैं, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इससे आपके बाल बेहद सुंदर और मजबूत बन सकते हैं, इसे इस्तेमाल करने की विधि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।