लाइव टीवी

Tasty Instant Mango Pudding Recipe:बिना अण्डे के बनाए हेल्दी और टेस्टी इंस्टेन्ट मेंगो पुडिंग और खिलाए सबको

Updated Jun 07, 2020 | 09:51 IST |

Easy And Tasty Instant Mango Pudding Recipe: लॉकडाउन के कारण सभी घर में हैं और सबका मन बाहर का खाने का भी कर रहा है। ऐसे में हम लाएं हैं आसान और जल्दी बनने वाली टेस्टी इंस्टेन्ट मेंगो पुडिंग

Loading ...

Easy And Tasty Mango Pudding Recipe: तो आप जानते ही हैं कि आम सभी को पसंद होते हैं। घर में चाहे कोई छोटा हो या बडा लेकिन आम तो सभी को पसंद होते हैं। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं, टेस्टी और हेल्दी रेसिपी, सामग्री- दो आम, तीन छोटे चम्मच जेलाटिन, एक कप दूध, डेढ़ कप पानी, 1/3 पानी। मैंगो पुडिंग बनाने की विधि – आम को धोकर छील लें और फिर ब्लेंडर में डालकर प्युरी बना ले, ब्लेंडर में ही रहने दें। पानी को गरम करे जब पानी उबलने लगे तो गेस बंद कर दे और पानी के ऊपर जिलाटिन दाल के अच्छे से मिलाए, जिससे उसके गुत्थियां न पड़ने पाए और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं। चीनी और जिलाटिन का मिश्रण पहले से पड़े आम में दाल दें और दूध डालकर ब्लेंडर को चलाकर अच्छे से मिक्स करदें। पुडिंग गिलास या सर्विंग बाउल में  निकाल के फ्रिज में दो घंटे रख दें उसके बाद अपने मनपसंद पुडिंग को ठंडा ठंडा खाए और खिलाए।