लॉकडाउन के दौरान घर में लोग चाइनीज खाने की जिद्द करते हैं तो उन्हें होममेड स्प्रिंग रोल बनाकर खिला सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है। वहीं यह बहुत हेल्दी होता है क्योंकि इसमें सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है। स्प्रिंग रोल को लाल मिर्ची वाली चटनी के साथ खाया जाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले मैदा की रोटी बना लें और इसके बाद उसमें सब्जी का गोभी स्टफ कर लें। इसके बाद रोल बनाकर फ्राई कर लेना चाहिए। गर्म-गर्म रोल चटनी के साथ सर्व करके घर के लोगों को खुश कर सकते हैं। स्प्रिंग रोल बनाने की पूरी विधि यहां वीडियो में देख सकते हैं।