आजमगढ़ जेल में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने पर जिले के सीएमओ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बंदियों की एचआईवी जांच की जा रही है अब तक कुल 10 मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होने बताया कि इन बंदियों को सामान्य बंदियों की ही तरह रखा गया है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी बंदी को कोई और समस्या हुई तो उसी के अनुसार इलाज किया जाएगा।
वहीं जेल में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को जांच के दौरान विरोध का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी जेल प्रशासन की मदद से कैदियों की जांच कराई जा रही है।
रिपोर्ट जेल प्रशासन और शासन को दी है
वहीं हेल्थ विभाग ने इस मामले की रिपोर्ट जेल प्रशासन और शासन को दी है, जेल में बंदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने से प्रशासन हैरान है और अब इन कैदियों की हिस्ट्री पता लगाई जा रही है।
HIV दो प्रकार से होता है
सीएमओ ने बताया कि HIV दो प्रकार से होता है, बंदियों में यह या तो संक्रमित खून चढ़ाने से हुआ होगा या असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने से, इस मामले की जांच की जा रही है।