लाइव टीवी

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में फिर से डरा रही 'कोरोना' की रफ्तार,  48,270 नये केस तो 52 और मौतें

Updated Jan 22, 2022 | 08:38 IST

महाराष्ट्र में कोरोना के 48270 नए मामले सामने आए हैं जबकि 42391 लोग ठीक हो गए हैं इसके अलावा 52 लोगों की मौत हो गई है इसी के साथ राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 264388 हो गई है।

Loading ...
महाराष्ट्र में फिर से डरा रही कोरोना की रफ्तार
मुख्य बातें
  • मुंबई में शुक्रवार को 5,008 नए मामले सामने आए
  • पुणे शहर में शुक्रवार को 8,464 नये केस दर्ज किए गए
  • राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,64,388 है

मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 48,270 नए मामले सामने आये जिनमें ओमीक्रोन के 144 मामले शामिल हैं। वहीं 52 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है। संक्रमण के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में 2,073 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 74,20,027 जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,42,023 हो गई।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 42,391 और मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 70,09,823 हो गई। वर्तमान में 23,87,593 व्यक्ति घर पर पृथक-वास में हैं जबकि 3,357 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं।

पुणे शहर में शुक्रवार को 8,464 नये मामले सामने आए जबकि मुंबई में 5,008 नए मामले सामने आए। राज्य में ओमीक्रोन के 144 नए रोगियों में से पुणे नगर निगम में 124 मामले सामने आये।

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन मामलों की कुल संख्या 2,343 पहुंची

राज्य में ओमीक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,343 हो गई है, जिनमें से 1,171 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई सर्कल में 27, नासिक में सात, पुणे में छह, अकोला में पांच मरीजों की मौत हुईं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,64,388 है।

राज्य में 24 जनवरी से क्लास 1 से 12 तक के स्कूल खोले जाने हैं

वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि रायगढ़, पुणे, नासिक और नांदेड़ में जिलों में पाजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लहर में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है, जिसके कारण राज्य में अब भी कोविड अस्पतालों में 95 फीसदी बेड खाली हैं महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है, राज्य में 24 जनवरी से कक्षा एक से 12 तक के स्कूल खोले जाने हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।