नई दिल्ली: भारतीय सेना ने रविवार को कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। इस संघर्ष में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। हालांकि पांच आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया। उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। रविवार रात को अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
श्रीनगर के एक रक्षा प्रवक्ता ने पहले कहा था कि सेना के 3 जवान कुपवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले केरन में आतंकवादियों की गोलियों से शहीद हो गए। हालांकि, बाद में अधिकारियों ने कहा कि इस मुठभेड़ में मारे गए सैनिकों की संख्या 5 थी। साथ ही 3 और 4 अप्रैल की रात से चले आ रहे ऑपरेशन में इतने ही आतंकवादी मारे गए।
माना जाता है कि आतंकवादी शमसाबारी रेंज से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए थे और सेक्टर के पोसवाल इलाके में गुर्जर ढोक (खानाबदोशों के लिए आश्रय) में छिपे थे।
पहले सेना प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा था कि उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में जारी घुसपैठ-रोधी अभियान के दौरान सतर्क जवान खराब मौसम के बावजूद पांच आतंकियों का अब तक सफाया कर चुके हैं जो नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।