लाइव टीवी

Jammu Kashmir में पहले बीडीसी चुनाव में 98.3 प्रतिशत मतदान, राजनीतिक पार्टियां कर रही विरोध

Updated Oct 24, 2019 | 20:22 IST | भाषा

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पहली बार हो रहे चुनावों में 98.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीडीपी ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
जम्मू बीडीसी चुनाव

जम्मू : जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को पहली बार हुए प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव में 98.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पहली बार हो रहे चुनावों का कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीडीपी ने बहिष्कार किया है। कश्मीर संभाग के श्रीनगर में 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने बताया, ‘जम्मू-कश्मीर में 98.3 प्रतिशत मतदान हुआ।’ राज्य में 310 प्रखंडों में अध्यक्ष चुनने के लिए हुए बीडीसी चुनाव में 1,092 प्रत्याशी मैदान में उतरे। इनमें से 27 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बीडीसी अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए हुए चुनाव में 26,629 मतदाता हैं जिनमें 8,313 महिलाएं और 18,316 पुरुष हैं। पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) में बीडीसी द्वितीय स्तर के संगठन हैं। पीआरआई में तीन स्तर गांव, ब्लॉक और जिला होते हैं।

कुमार ने बताया कि कश्मीर क्षेत्र के 10 जिलों में मत प्रतिशत 93.65 प्रतिशत था और जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में 99.4 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो घाटी में सबसे अधिक है जबकि शोपियां और पुलवामा जिलों में क्रमश: 85.3 और 86.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुमार ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के रियासी में 99.7 प्रतिशत और जम्मू में 99.5 प्रतिशत मतदान हुआ। लद्दाख में 97.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (101) और सबसे कम चार उम्मीदवार दक्षिण कश्मीर के शोपियां में थे।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 316 ब्लॉक हैं लेकिन चुनाव 310 में हुआ था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।