लाइव टीवी

कोच्चि नेवल बेस पर गोलियों से जख्मी मिला नौसैनिक

A sailor from UP found with bullet injuries in Kochi Naval Base
Updated Jul 06, 2021 | 08:49 IST

कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसैनिक कमान का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए समिति गठित की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला भी दर्ज किया है।    

Loading ...
A sailor from UP found with bullet injuries in Kochi Naval BaseA sailor from UP found with bullet injuries in Kochi Naval Base
कोच्चि नेवल बेस पर गोलियों से जख्मी मिला नौसैनिक। तस्वीर-Cochin Port Trust, Twitter

नई दिल्ली : कोच्चि नौसेना बेस पर मंगलवार तड़के एक नौसैनिक घायल हालत में मिला। 19 साल के इस नौसैनिक को गोलियां लगी थीं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले इस नौसेना कर्मी की मौत हो गई। कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसैनिक कमान का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला भी दर्ज किया है।    


युवक नौसेना में सेलर के तौर पर काम कर रहा था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।