लाइव टीवी

आज की ताजा खबर, 18 नवंबर Updates : देश और दुनिया की ताजातरीन खबरें

Updated Nov 19, 2022 | 00:13 IST

Aaj ka Taza Khabar 18 November 2022: देश-दुनिया के उन तमाम सभी खबरों से रूबरू कराएंगे जनका आपका सीधा सरोकार है।

Loading ...
आज की ताजा खबर, 18 नवंबर

Aaj ka Taza Khabar 18 November 2022: इसरो और देश एक स्पेस में अलग तरह का इतिहास लिखने के लिए तैयार है। 11.30 बजे देश का पहला प्राइवेट रॉकेट प्रारंभ लांच किया गया। इसके साथ ही श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के हर पहलू से रूबरू कराएंगे।  देश-दुनिया के उन तमाम सभी खबरों से रूबरू कराएंगे जनका आपका सीधा सरोकार है।

अब Zomato में इस्तीफे की लगी लाइन, को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने भी कंपनी को कहा अलविदा
ट्विटर के बाद अब जोमैटो में भी इस्तीफे की कहानी शुरू हो गई है। एक के बाद एक तीन बड़े अधिकारी कंपनी को अलविदा कह चुके हैं। कंपनी भी कई बदलाव से गुजर रही है। ऐसे में इस कंपनी के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
 

टी20 विश्व कप में हार के बाद गिरी चयन समिति पर गाज, हुई बर्खास्त

बीसीसीआई ने बड़ा निर्णय करते हुए टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। पहली बार बीसीसीआई के इतिहास में ऐसा हुआ है जब इस तरह चयनसमिति बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के लिए चयनसमिति पर सवाल खड़े हुए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चारों चयनकर्ताओं को हटा दिया है और चयनसमिति के सदस्यों के नए सिरे से चयन के लिए फिर आवेदन मंगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Bihar: नालंदा में निर्माणाधीन पुल गिरा; 2 मजदूरों की मौत और कई के मलबे में दबे होने की आशंका

Patna: बिहार के नालंदा (Nalanda) क्षेत्र के बेना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन पुल (Under Construction Bridge) गिर गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने लोग मलबे के नीचे दबे हैं। BDO लक्ष्मण कुमार के मुताबिक, फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। घटना भागन बिगहा चौक पर हुई। बख्तियारपुर-रजौली सड़क निर्माण कार्य के दौरान ओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा गिर गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

Chamoli Bus Accident: उत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 12 की मौत
 
उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गढ़वाल मंडल के चमोली (Chamoli) जिले के जोशीमठ (Joshimath) ब्लॉक में हुए इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। जोशीमठ के उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर ओवरलोडेड एक वाहन गहरी खाई में गिर गया जिस कारण इसमें सवार 10-12 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयावह था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत और बचाव का कार्य चलाया गया और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

'मुझे बुरी तरह पीटा.. मेरा BP लो है.. बेड से उठने की हिम्मत नहीं बची', श्रद्धा की वॉट्सऐप चैट में दिखी आफताब की दरिंदगी
TIMES NOW नवभारत ने श्रद्धा मर्डर केस से जुड़े कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। हमारी टीम श्रद्धा (Shraddha Murder case) के उन दोस्तों तक पहुंच चुकी है जिन्हें आफताब की काली करतूतों और अत्याचार के बारे में खुद श्रद्धा ने बताया था। जो खुद बता रहे हैं कि श्रद्धा पर आफताब (Aftab Amin Poonawalla) ने कैसे-कैसे सितम किए। हमारी इस खास पेशकश में आज आपको बताएंगे मुलाकात से मर्डर और मुंबई (Mumbai) से जंगल तक को लेकर हर वो बड़ा खुलासा जिनसे अब तक पर्दा नहीं उठा है। पढ़ें पूरी खबर

सावरकर की आलोचना कर बुरे फंसे राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे छोड़ सकते हैं कांग्रेस का साथ

वीडी सावरकर को लेकर राहुल गांधी के दिए गए बया न पर अब महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मचता दिख रहा है। कांग्रेस जहां सावरकर को अंग्रेजों का हितैषी बताती रही है, वहीं बीजेपी और शिवसेना सावरकर को देशभक्त बताती रही है। इसी लेकर अब कांग्रेस और शिवसेना का गठबंधन टूट सकता है। पढ़ें पूरी खबर

केजरीवाल बबूल तो राहुल गांधी खर पतवार...गुजरात में शिवराज ने AAP+CONG को घेरा, PM मोदी को बताया कल्प वृक्ष

गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के लिए प्रचार करने पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

बांग्लादेश में श्रद्धा जैसा हत्याकांड! हिंदू लड़की को फंसाया, घर लाया और मारकर बक्से में भर दिया; फिर दूसरी के साथ रहने लगा

बांग्लादेश में भी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। एक मुस्लिम लड़के अबु बकर ने अपनी हिंदू प्रेमिका से मुलाकात के पांच दिनों के अंदर ही उसे मारकर बक्से में भर दिया। घटना की जानकारी जब सामने आई तब वो दूसरी लड़की के साथ मजे कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर

LAC पर भारतीय सेना के 'प्रचंड' प्रहार से बढ़ी चीन की टेंशन, मिसामारी में पहला स्क्वाड्रन हो गया तैनात

कुछ दिन पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि एलएसी पर हालात स्थिर है, लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों की तैनाती में बहुत कमी नहीं आई है। हालांकि, कुछ टुकड़ियों के कम होने के संकेत मिल रहे भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 17वे दौर की बातचीत के लिए तारीख तय करने पर चर्चा हो रही है। पढ़ें पूरी खबर

कुछ देशों की विदेश नीति का हिस्सा है आतंकवाद, पाकिस्तान पर पीएम ने साधा निशाना

नो मनी फॉर टेरर मिनिस्ट्रियल कांफ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं उससे होने वाले नुकसान की भरपायी उन देशों से की जानी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

हत्या के वक्त प्रेग्नेंट थी श्रद्धा, तो इसलिए आफताब ने कर दी थी हत्या? हर घंटे हो रहे हैं सनसनीखेज खुलासे

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (shraddha murder case) में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक जांच में पाया है कि हत्या के वक्त श्रद्धा प्रेग्नेंट थी। लेकिन यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई। पढ़ें पूरी खबर

पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार

देश के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस को सतीश धवन श्री हरिकोटा स्पेस सेंटर से लांच किया जाना है जो 11.30 बजे होगी। पढ़ें पूरी खबर

फ्लैट में मिली आरी, आफताब ने इसी से श्रद्धा को किए थे टुकड़े-टुकड़े? अब खुल सकता है राज

श्रद्धा मर्डर केस में जांच टीम को एक अहम सुराग आरी मिली है। जिससे आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने अपने लिव इन पार्टनर के 35 टुकड़े किए थे। लेकिन अभी यह साबित करना बाकी है कि इससे ही उसने उसकी बॉडी को खंड-खंड किया था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।