लाइव टीवी

आज की ताजा खबर, 1 दिसंबर: हिंदी समाचार, बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

Updated Dec 01, 2019 | 22:24 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

आज की ताज़ा खबर, 1 दिसंबर 2019: तेलंगाना में महिला चिकित्सक के साथ रेप और बर्बर हत्या के मामले में कई खुलासे हो रहे हैं। यहां पढ़िए आज की ताजा और अहम खबरें।

Loading ...
आज की ताजा खबर 1 दिसंबर

नई दिल्ली : तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक की रेप व हत्या के विरोध में अब देश भर से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। भारी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर थाने में चढ़ाई कर दी और पुलिस प्रशासन के लिए विरोध प्रदर्शन में नारे लगाने लगे। इसके अलावा बड़ी खबरों में पंजाब में कांग्रेस सरकार में फूट की खबरें सामने आई है, जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सरकार के खेमे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। एक नजर आज दिनभर की ताजा व महत्वपूर्ण खबरों पर-

राजधानी दिल्ली और पूरे देश को दहलाने वाले निर्भया रेप केस मामले में केजरीवाल सरकार ने विनय शर्मा नाम के शख्स की दया याचिका को खारिज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

केजरीवाल सरकार ने खारिज की निर्भया के गुनहगार विनय शर्मा की दया याचिका

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा में शायराना अंदाज में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन को चेतावनी दी।  पढ़ें पूरी खबर-
उद्धव को फडणवीस का जवाब- मेरे किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा

महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और विधायक एवं बीेजेपी नेता पंकजा मुंडे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बगावत के संकेत दिए हैं। पंकजा 12 नवंबर को अपनी रणनीति का खुलासा करेंगी। पढ़ें पूरी खबर-
महाराष्ट्र में BJP नेता पंकजा मुंडे ने दिए बगावत के संकेत, जल्द कर सकती हैं बड़ा ऐलान

तेलंगाना के साइबराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अब इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-
गैंगरेप से पहले आरोपियों ने की थी पीड़िता को जबरन शराब पिलाने की कोशिश

33 वर्षीय जवान की तैनाती गुजरात में थी और वह बीते करीब डेढ़ महीने से छुट्टी पर था। इस घटना के पीछे हैरान करने वाली वजह सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर-
चलती कार में सेना के जवान ने साली और पत्नी को मारी गोली, और फिर उठाया ये कदम

पुणे के दापोडी में पांच लोगों को बचाने के लिए एक अभियान चल रहा है जो ड्रेनेज होल यानी एक जल निकासी गढ्ढे में फंस गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Pune: पुणे में ड्रेनेज के लिए खोदे जा रहे गढ्ढे में गिरे 5 लोग, तीन को बचाया गया

जीडीपी ग्रोथ के मोर्चे पर बुरी खबर के बीच मोदी सरकार को जीएसटी के मोर्चे से खुशखबरी मिली है। नवंबर माह के जीएसटी कलेक्शन में 6 फीसदी की बढोत्तरी हुई है। पढ़ें पूरी खबर-
GST Collection: आर्थिक सुस्ती के बीच सरकार के लिए आई अच्छी खबर, नवंबर में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के
पार

लाल किले पर धर्म ग्रंथ गीता पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी एक ही मंच पर नजर आए। पढ़ें पूरी खबर-
RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच पर दिखे कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी

भारत विरोधी बयानबाजी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने दावा किया कि करतारपुर कॉरिडोर की ऑपनिंग भारत को हमेशा के लिए प्रभावित करेगा। अहमद ने करतारपुर कॉरिडोर को पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के दिमाग की उपज बताया। पढ़ें पूरी खबर-
जनरल बाजवा के दिमाग की उपज है करतारपुर कॉरिडोर, यह भारत को हमेशा नुकसान पहुंचाएगा: पाक रेल मंत्री

महिला पुलिस अधिकारी ने एक खूंखार वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए जो तरीका अपनाया उसकी खूब इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर के नौगांव ब्लॉक से सामने आया है। इलाके के खूंखार डकैत को पकड़ने के लिए महिला पुलिस ऑफिसर ने उसे पहले अपने साथ शादी का प्रपोजल दिया इसके बाद उसे अपने चंगुल में फंसा कर उसे कब्जे में कर लिया। पढ़ें पूरी खबर-
MP: महिला पुलिसकर्मी ने कुख्यात डाकू को दिया शादी का प्रपोजल, पुलिस के बिछाए जाल में यूं फंस गया

अमेरिका के साउथ डकोटा राज्य में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। अमेरिकी मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है। साउथ डकोटा एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक विमान हादसा शनिवार दोपहर में हुआ जिसमें 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर-
Plane Crash: अमेरिका में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत, 3 घायल

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में ब्रिज पर हुए हमले की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ले ली है। लंदन ब्रिज हमले में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। आईएस ने हमलावर उस्मान खान को एक 'फाइटर' बताया है। 28 वर्षीय खान ने शुक्रवार को लंदन ब्रिज पर पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। उसे मौके पर ही गोली मार दी गई थी जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर-
IS ने ली लंदन ब्रिज हमले की जिम्मेदारी, हमलावर को बताया 'फाइटर'

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र विकास आघाडी ने शनिवार विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया। 288 सदस्यीय विधानसभा में आघाडी के समर्थन में 169 विधायकों ने वोट किया जबकि के बीजेपी 105 विधायक वाकआउट कर गए। चार विधायक तटस्थ रहे। पढ़ें पूरी खबर-
Maharashtra Vidhan Sabha speaker Election: पहले टेस्ट में पास हुए महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे, दूसरा टेस्ट आज

लोकसभा में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गांधी के हत्यारे गोडसे का बचाव करते हुए उसे देशभक्त कहा था जिसके बाद से पूरे विपक्ष ने उनके उपर हमला बोल दिया था। कांग्रेस के एक विधायक ने तो यहां तक कह दिया था कि वे प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान की घोर निंदा करते हैं और इसके विरोध में वे उनका पुतला जलाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-
प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस विधायक को दी चुनौती- 'आपके क्षेत्र में आ रही हूं, जला दें मुझे'

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक 11 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस संबंध में चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक ये सभी एक पार्क में 11 वर्षीय लड़की का बर्थडे मनाने गए थे जहां कुछ लोगों के एक गैंग ने उस लड़की के साथ ये शर्मनाक हरकतें की। पढ़ें पूरी खबर-
दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने गई नाबालिग के साथ 6 लोगों ने किया गैंगरेप

तेलंगाना के साइबराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से पूरे देश में आक्रोश है। इस आक्रोश की एक झलक शनिवार को तब देखने को मिली जब तेलंगाना के शादनगर पुलिस स्टेशन के बाहर पुलिस पर चप्पल फेंकी गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों पुलिस स्टेशन के बाहर पहुंच गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पढ़ें पूरी खबर-
Gang rape Case: देशभर में आक्रोश, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, आरोपियों की तलाश में थाने पहुंची भीड़

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में अभी कुछ समय भी नहीं बीता था कि पंजाब से एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने नयी सियासी बिसात बिछाते हुए दावा किया है कि कांग्रेस के कई विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं। आप का दावा है कि ये विधायक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Punjab: पंजाब कांग्रेस में फूट? AAP ने सिद्धू को दिया नई सरकार के लिए ऑफर

भारत और जापान ने विदेश तथा रक्षा मंत्री स्तर की शनिवार को हुई पहली वार्ता में पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे आतंकवादी नेटवर्कों से क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को पैदा हो रहे खतरों पर गहरी चिंता जताई और उससे आतंकवाद से निपटने के लिए ‘‘ठोस एवं स्थिर’’ कार्रवाई करने को कहा। पढ़ें पूरी खबर-
India-Japan on Pakistan: आतंकवाद पर साथ आए भारत और जापान की पाकिस्तान को दो टूक - बंद करो आतंकी ठिकाने

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।