लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 1 सितंबर का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Sep 01, 2020 | 19:01 IST

Hindi Samachar, News, 1 सितंबर 2020: देश में कोरोना के मामले 37 लाख के करीब पहुंच गए हैं। इसमें से 28 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Loading ...
1 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

September 1 News: उत्तर प्रदेश सरकार ने अब शनिवार को होने वाली पूर्णबंदी को समाप्त कर दिया है। अब सिर्फ रविवार को लॉकडाउन रहेगा। देश में कोरोना वायरस से  संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई है। स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 28,39,882 हो गई है। वहीं पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग त्सो के पास भारतीय सैनिकों ने पहाड़ी चोटियों को अपने अधिकार में ले लिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 1 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-

उत्तर प्रदेश में अब शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें, सिर्फ रविवार को रहेगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में अब शनिवार को भी दुकानें खुला करेंगी, सिर्फ रविवार को लॉकडाउन रहेगा। बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाएगा।  शनिवार को रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूर्णबंदी रहेगी और साफ-सफाई का पूरा अभियान सिर्फ रविवार को ही चलेगा। पढ़ें पूरी खबर

देश में कोरोना के मामले 37 लाख के करीब, 65,288 मौतें

भारत में कोरोना वायरस के 69,921 नए मामले सामने आए हैं और 819 मौतें हुई हैं। देश में 7,85,996 सक्रिय मामले हैं और 65,288 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई हैं, वहीं अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई। पढ़ें पूरी खबर

चीनी कैमरों और सेंसर के बावजूद भारतीय सैनिकों ने पैगॉन्ग त्सो में ऊंचाई पर किया कब्जा

पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग त्सो के पास भारतीय सैनिकों ने पहाड़ी चोटियों को अपने अधिकार में ले लिया है। यहां चीन द्वारा तैनात किए गए कैमरों और सर्विलांस उपकरणों की मौजूदगी के बावजूद कब्जा किया गया। चीनी सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस प्रकार के उपकरण लगाए हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Special trains : और अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, रेल मंत्रालय ने दिए संकेत

कोरोना वायरस महामारी के फैलते प्रकोप के बीच रेल मंत्रालय ने बड़े फैसले पर विचार किया है। मंत्रायल ने कहा कि स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है, और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए राज्य सरकारों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

एजीआर पर टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बकाया चुकाने के लिए दिया 10 साल का समय

सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत दी है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि 31 मार्च 2021 तक  समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) का 10% चुका दें और शेष बकाया 1 अप्रैल 2021 से लेकर 10 वर्षों के बीच चुकाएं। पढ़ें पूरी खबर

'मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह भयानक से भी खतरनाक है': सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्‍पी

सुरेश रैना ने यूएई से अचानक भारत लौटने पर लगाए जा रहे कयासों पर अपनी चुप्‍पी आखिरकार तोड़ दी है। इस साल आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। सुरेश रैना ने कहा, 'मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वो भयानक से भी खतरनाक है।' पढ़ें पूरी खबर

विद्या बालन ने किया रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट, बोलीं- मेरा दिल उसके लिए बैठ जाता है अभी वो निर्दोष है...

विद्या बालन ने रिया चक्रवर्ती के साथ हो रहे व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। विद्या ने कहा- क्या वो तब तक निर्दोष नहीं है जब तक कि दोषी साबित न हो जाए? पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।