लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 10 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Aug 10, 2020 | 20:17 IST

Hindi Samachar, News, 10 अगस्त 2020: देश में कोरोना वायरस के मामले 22 लाख के पार जा चुके हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:-

Loading ...
10 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें

10 August news: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 22,15,074 हो गए हैं और अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 44,386 हो गई है। वहीं राजस्थान में मचा सियासी संकट जल्द खत्म हो सकता है। बागी कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। इसके अलावा इस साल आईपीएल यूएई में कराने के लिए बीसीसीआई को सरकार से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 10 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

देश में कोरोना के 62,064 नए मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 1 हजार से अधिक मौतें

भारत में अब तक कोरोना के 22,15,075 मामले सामने आए हैं जिनमें 6,34,945 केस ऐक्टिव हैं जबकि 15,35,744 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 44,386 हो गई है। देश में रिकवरी दर 68.78 प्रतिशत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान संकट को लेकर सक्रिय हुआ गांधी परिवार, पायलट ग्रुप के विधायक ने की CM गहलोत से मुलाकात

राजस्थान में चल रहा सियासी संकट के अब खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल जहां दिल्ली में गांधी परिवार पायलट को मनाने में जुटा है वहीं पायलट गुट के एक विधायक ने जयपुर में सीएम गहलोत से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर

सचिन पायलट ने की राहुल और प्रियंका से मुलाकात, जल्द खत्म हो सकता है राजस्थान में मचा सियासी घमासान

राजस्थान विधानसभा के प्रस्तावित सत्र से कुछ दिनों पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की। सूत्रों ने कहा है कि बैठक के बाद सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। मुखर्जी ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर

Exclusive: सुप्रीम कोर्ट से रिया चक्रवर्ती ने मांगी सुरक्षा, कहा- 'मुझे बनाया जा सकता है बलि का बकरा'

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती ने फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल किया है। एफिडेविट में उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा मांगी है। रिया चक्रवर्ती ने लिखा है कि बिहार चुनाव के कारण इस मामले को तूल दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

उल्टी गिनती शुरूः IPL 2020 यूएई में कराने के लिए सरकार से मिली आधिकारिक मंजूरी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराने के लिये केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूरी मिल गई है । लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर

शांत नहीं बैठे हैं राफेल, हिमाचल प्रदेश में अपनी तैयारियों को दे रहे धार

फ्रांस से पांच राफेल लड़ाकू विमान गत 29 जुलाई को भारतीय वायु सेना (IAF) के अंबाला एयरबेस पर उतरे। अब ये लड़ाकू विमान हिमाचल प्रदेश में अपना रात्रिकालीन अभ्यास कर रहे हैं। एक तरह से वे युद्ध की सूरत बनने पर बाजी पलटने वाले अपने दांव एवं हथियारों को परखने में जुटे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।