लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 12 जनवरी: सुप्रीम कोर्ट कृषि कानूनों पर लगाई रोक, सरकार ले रही वैक्सीन की इतनी खुराकें

Updated Jan 12, 2021 | 19:37 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 12 जनवरी: सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा एक समिति का भी गठन किया है। किसानों ने समिति के सदस्यों पर आपत्ति जताई है।

Loading ...
12 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों पर रोक लगाकर सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जो समिति बनाई है, उनमें किसान नेता और कृषि विशेषज्ञ शामिल हैं। किसानों ने तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाए जाने के फैसले की सराहना की, लेकिन उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा गठित समिति से आंदोलनरत किसानों का कोई लेना-देना नहीं है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 12 जनवरी) के प्रमुख समाचार : 

सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर लगाई रोक, फिर भी खुश नहीं किसान, समिति पर उठाए ये सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों और सरकार के बीच कोई समाधान न निकलते देख अगले आदेश तक विवादास्पद तीनों कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति का गठन किया है। पढ़ें पूरी खबर

सरकार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिल रहीं इतनी खुराकें, जानें कब तक सभी राज्यों को हो जाएगी सप्लाई

16 जनवरी से देश में कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उससे पहले केंद्र और राज्य सरकारें हर प्रकार की तैयारी में लगी हुई हैं। 14 जनवरी तक सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की खुराकें मिल जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर

'पाकिस्तान और चीन की गलबहियां है खतरा, लेकिन जवाब देने का सर्वाधिकार सुरक्षित'

आर्मी चीफ एम एम नरवणे का कहना है कि पाकिस्तान और चीन की जुगलबंदी हमारे लिए चुनौती हैं। लेकिन भारतीय फौज दोनों की संयुक्त ताकत का अकेले मुकाबला कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर

251 रुपए में स्मार्टफोन देने वाला मोहित गोयल फिर गिरफ्तार, इस बार किया 200 करोड़ का ड्राई फ्रूट्स घोटाला

रिंगिंग बेल्स के संस्थापक मोहित गोयल को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहित गोयल को 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दुबई ड्राई फ्रूट्स कंपनी के नाम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले नेशनल गैंग के 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

किसान विकास पत्र खरीदने के फायदे, जानिए यह क्यों आपको लेना चाहिए?

नया साल 2021 के आगमन के चंद दिन बीत चुके हैं। नए साल में वित्तीय फैसले लेने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसमें सबसे प्रमुख निवेश का फैसला है। जिस पर आपका भविष्य निर्भर करता है। इस साल भी हमारे पास निवेश और बचत पर कई योजनाएं हैं। पढ़ें पूरी खबर

तांडव में कैसा है सना मीर का क‍िरदार - खुद बता रही हैं अदाकारा कृतिका कामरा

राजधानी की पृष्णभूमि पर बनाई गई ये सीरीज 'तांडव' सत्ता के बंद और उलझे हुए गलियारों में दर्शकों को ले जाएगी। यह सत्ता के लिए होने वाली जोड़-तोड़ का खुलासा करने के साथ उन लोगों के काले रहस्यों से भी पर्दा उठाएगी। पढ़ें पूरी खबर

डेविड वॉर्नर ने मोहम्‍मद सिराज और टीम इंडिया से मांगी माफी, नस्‍लीय टिप्‍पणी पर दिया बड़ा बयान

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को भारतीय खिलाड़‍ियों पर हुई नस्‍लीय टिप्‍पणी का विरोध किया और विशेषकर तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज से माफी मांगी। वॉर्नर ने कहा कि तीसरे टेस्‍ट के दौरान जो हुआ और दर्शकों का बर्ताव स्‍वीकार्य नहीं था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।