लाइव टीवी

aaj ki taza Khabar, 12 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jun 12, 2020 | 20:06 IST

Hindi Samachar, News, 12 जून 2020: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Loading ...
12 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

नई दिल्‍ली: देश में संक्रमण के आंकड़े जहां तीन लाख से महज चंद आंकड़े पीछे रह गए हैं, वहीं मृतकों की संख्‍या लगभग साढ़े आठ हजार हो गई है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेज कर दी गई है, वहीं दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तल्ख टिप्पणी की, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

कोरोना वायरस समाचार 12 जून: देश कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन लाख से महज चंद आंकड़े पीछे 

देश में कोरोना महामारी के गहराते संकट से चिंता बढ़ती जा रही है। संक्रमण के आंकड़े जहां तीन लाख से महज चंद आंकड़े पीछे रह गए हैं, वहीं मृतकों की संख्‍या लगभग साढ़े आठ हजार हो गई है। जिस रफ्तार से यहां संक्रमण बढ़ रहा है, उसने नई चिंताओं को जन्‍म दिया है। इस घातक संक्रमण से सर्वाधित प्रभावित देशों की सूची में भारत अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है। इसके आगे बस अमेरिका, ब्राजील और रूस हैं। पढ़ें अपडेट्स-

UP: CM योगी आदित्यनाथ के आवास को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेज कर दी गई है। इतना ही नहीं धमकी में उत्तर प्रदेश में 50 अलग-अलग जगहों पर धमाके करने की बात भी कही गई है जिसमें यूपी 112 की बिल्डिंग भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर-

अस्पतालों में शवों के 'कुप्रबंधन' पर केजरीवाल सरकार को फटकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-'स्थिति भयावह'

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तल्ख टिप्पणी की। शीर्ष अदालत ने इस महामारी को 'भयावह' करार दिया। साथ ही शवों के 'कुप्रबंधन' एवं मरीजों के इलाज में अव्यवस्था को लेकर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई। पढ़ें पूरी खबर-

महिला और बच्ची की हत्या के बाद धधक उठा बलूचिस्तान, पत्थर पड़ने के बाद भाग खड़े हुए पाक सैनिक

बलूचिस्तान के लोगों पर पाकिस्तान सेना के जुल्म जारी है। पाक सेना के दमनकारी रवैये के खिलाफ बलूचिस्तान के लोग समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं। इस बीच गुरुवार को बलूचिस्तान के लोग उस समय हिंसक हो गए जब एक महिला और उसकी बेटी की हत्या की वजह से पूरे सूबे में लोग उग्र हो गए और सड़कों पर उतर गए। इसके बाद हिंसा का जो दौर चला उसको देख पाकिस्तानी सेना भी अपनी चौकियां छोड़ भाग खड़ी हुई। पढ़ें पूरी खबर-

ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस फैसले से खुली टी20 वर्ल्ड कप 2020 के आयोजन की राह

पड़ोसी देश न्यूजीलैंड के कोरोना मुक्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया भी इसी दिशा में बढ़ने लगा है। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की। सरकार द्वारा दी गई ढील में दर्शकों के लिए कुछ पाबंदियों के साथ स्टेडियम खोलना भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर-

जब बिना लीड एक्ट्रेस वाली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया 'धमाल'

सभी जानते हैं कि हिंदी सिनेमा तेजी से आगे बढ़ रहा है और तेजी से बदल भी रहा है। वो जमाना अब धीरे धीरे गुजर रहा है जब एक लड़का और एक लड़की की रोमेंटिग फिल्मी लव स्टोरी को ही सफलता का फॉर्मूला माना जाता था या फिर ग्लैमर और हॉटनेस का तड़का लगाना फिल्मों के लिए एक बड़ी जरूरत मानी जाती थी। पढ़ें पूरी खबर-

परांठे के शौकीन हैं तो चुकाने होंगे ज्यादा दाम, लोग ले रहे चुटकी

भारतीय परांठे के बेहद शौकीन होते हैं और आमतौर पर परांठे को रोटी का ही उच्च फार्म माना जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं है, अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग की कर्नाटक बेंच ने जीएसटी का नियमन करते हुए परांठे को 18 प्रतिशत के स्लैब में रखा है यानि कि बाहर खाने पर रोटी पर लगने वाला जीएसटी 5 फीसदी होगा लेकिन पराठे पर 18 फीसदी का टैक्स देना होगा। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।