Aaj ke samachar: हाथरस मामले पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पीड़ित परिवार अदालत में मौजूद रहा। वहीं बिजली गुल होने के चलते मुंबई घंटों तक बेहाल रही। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के बाद चीन भारत के साथ सीमा विवाद को इस तरह खड़ा कर रहा है, मानो यह किसी 'अभियान' के तहत किया जा रहा है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 12 अक्टूबर ) के प्रमुख समाचार :
हाथरस DM ने हाई कोर्ट में बताया- आखिर देर रात में क्यों किया गया पीड़िता का अंतिम संस्कार
हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार और मौत के मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान पीड़ित परिवार ने 3 मांगें रखीं। अगली सुनवाई 2 नवंबर को होनी है। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई में तीन घंटे बाद लौटी बिजली, सरकार ने दिया ग्रिड फेल होने के जांच के आदेश
पावर ग्रिड के फेल होने की वजह से पहली बार पूरे मुंबई में बिजली गुल हो गई थी। हालांकि करीब 3 घंटे से ज्यादा समय के बाद यह फिर से चालू हो सकी। पढ़ें पूरी खबर
BJP में शामिल हुई कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर, आज ही दिया था पार्टी से इस्तीफा
तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जम्मेदारी सौंपेगी वह उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाएगी। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना के मामले 71 लाख के पार, चौबीस घंटे में सामने आए 66 हजार से अधिक नए केस
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 71 लाख के पार हो गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 66,732 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है जिसकी बदौलत रिकवरी दर बढ़कर 86.36 फीसदी हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय कर्मचारियों को एलटीसी कैश वाउचर देगी सरकार, जानिए इसके बारे में सबकुछ
कोरोना वायरस की वजह से चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार कई तरह से कोशिश कर रही है। सरकार एक बार फिर सोमवार को कई योजना लेकर आई। उनमें से एक एलटीसी कैश वाउचर स्कीम है। पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान ने TRP फर्जीवाड़े पर ली चुटकी, कहा- 'गेम खेलो, टीआरपी के लिए कुछ भी मत करो'
सलमान खान ने बिग बॉस 14 वीकेंड का वार एपिसोड में टीआरपी फर्जीवाड़े पर चुटकी ली है। सलमान खान ने किसी का नाम नहीं लिया है। सलमान ने कहा ये नहीं कि टीआरपी के लिए कुछ भी खेलो। पढ़ें पूरी खबर
महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपनी बायोपिक '800' की घोषणा की, जानिए कौन होगा हीरो
मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट मैचों में 800 विकेट झटके हैं, जिस पर बायोपिक का टाइटल आधारित है। दुनिया में टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं मुथैया मुरलीधरन। पढ़ें पूरी खबर