लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar,12 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 12, 2020 | 19:48 IST

Hindi Samachar, News,12 जुलाई 2020: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिग बी और उनके बेटे की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
12 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव है इस बीच उनकी बहू और पोती की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। लेकिन इसके साथ दिल्ली से राहत भरी खबर है इन सबके साथ राजस्थान में सियासी उठापटक तेज हो गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 12 जुलाई) के प्रमुख समाचार:

Amitabh Corona 2nd Report: अमिताभ बच्चन-अभिषेक की दूसरी कोरोना रिपोर्ट जारी, फिर से पिता-बेटे निकले पॉजिटिव

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को शनिवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल दोनों नानावती अस्पताल में एडमिट हैं जहां इनका इलाज चल रहा है। अब अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की दूसरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है। ताजा जानकारी के मुबातिक इस रिपोर्ट में अभिषेक और अभिताभ फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Aishwarya Rai Bachchan Corona Positive: अराध्या और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को हुआ कोरोना, जया बच्‍चन सेफ

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा अब बच्चन परिवार में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इससे पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को शनिवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। फिलहाल दोनों नानावती अस्पताल में एडमिट हैं जहां इनका इलाज चल रहा है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की दूसरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक, ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ उनके बंगले 'जलसा' में ही मौजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, केवल 19155 मामले ही सक्रिय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8,20,916 हो गई है। इस महामारी से देश में अब तक 22,123 लोगों की जान गई है। पढ़ें पूरी खबर

दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का परीक्षण हुआ सफल, रूस की यूनिवर्सिटी ने किया दावा

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच रूस के सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक बड़ा दावा किया है। यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार कर लिया है और इसके परीक्षण के सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं। अगर यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस के लिए पहली वैक्सीन होगी और पूरे विश्व के लिए यह एक बड़ी राहत देने वाली खबर होगी। पढ़ें पूरी खबर

CM योगी ने जारी की नई 'अनलॉक' गाइडलाइंस, वीकेंड पर बंद रहेंगे यूपी के बाजार​

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राज्य में 'अनलॉक' के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे तथा शनिवार-रविवार को बंद रहेंगे। साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता और सैनिटाइजेशन कि लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा। पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान कांग्रेस में गहराया सियासी संकट, गहलोत और पायलट के बीच आर-पार की जंग?


राजस्थान में सियासी संकट गहराता जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भले ही ताजा सियासी घटनाक्रम के लिए बीजेपी को दोषी ठहरा रहे हों लेकिन मामला बिल्कुल अलग है। इस बार उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच आर-पार की जंग तेज हो चली है। कहा जा रहा है कि सचिन पायलट जो इस समय दिल्ली में हैं वो किसी का फोन पिक नहीं कर रेह हैं और उनके खेमे के 24-25 विधायक दिल्ली या हरियाणा के होटलों में ठहरे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

अरबों की संपत्ति की मालिक था विकास दुबे, 16 फ्लैट, 11 घर और थाइलैंड तक करोड़ों की प्रॉपर्टी

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब जांच एजेंसियों की नजर विकास की काली कमाई पर है और उसकी अकूत संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय विकास के करीबियों, परिजनों तथा उसके गुर्गों से जुड़ी संपत्तियों की जांच करने की तैयारी में है। सभी के बैंक खातों तथा संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। ईडी ने इस संबंध में यूपी पुलिस से भी मदद मांगी है। पढ़ें पूरी खबर

दिवालिया हो चुके छोटे उद्यमों के लिए केंद्र सरकार सामने आई, नई योजना के जरिए मिलेगा जीवनदान

दिवालिया सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को बचाने के लिए, सरकार जल्द ही एक विशेष योजना शुरू करेगी। वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालयों से संबंधित आचार निर्भार भारत पैकेज के कार्यान्वयन की समीक्षा की। केंद्र  सरकार का कहना है कि कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय एमएसएमई को राहत प्रदान करने के लिए संहिता की धारा 240 ए के तहत एक विशेष दिवाला प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है और जल्द ही इसे अधिसूचित किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।