लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar,13 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 13, 2020 | 19:19 IST

Hindi Samachar, News,13 जुलाई 2020: सीबीएसई बोर्ड ने जहां 12वीं के नतीजों को जारी कर दिया है, वहीं कोरोना लोगों की परीक्षा ले रहा है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
13 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट को घोषित कर दिया है। लेकिन राजस्थान में सियासी गहमागहमी पर विराम लगता नजर नहीं आ रहा है। इसके साथ देश में कोरोना के 28 हजार मामले आए जो अब तक का सर्वाधिक है और कुल आंकड़ा 9 लाख के करीब पहुंच रहा है। सदी के महानायक की तबीयत में सुधार है तो आस्था के एक बड़े केंद्र पद्मनाभ स्वामी मंदिर के प्रशासन और सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम फैसला सुनाया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 13 जुलाई) के प्रमुख समाचार:

CBSE 12th Results Pass percentage : 88.78 प्रतिशत रहा सीबीएसई 12वीं का र‍िजल्‍ट, लड़कियों ने मारी बाजी

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड)  ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 88.78 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। हालांकि ओवरऑल रिजल्‍ट में छात्राओं ने बाजी मारी। छात्रों के मुकाबले 5.96 % अधिक छात्राएं इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं में पास हुई हैं।  पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान सरकार संकट पर सचिन पायलट के करीबी का दावा, गहलोत सरकार अल्पमत में

राजस्‍थान में उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवरों से यहां राजनीतिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्‍त मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के नोटिस से वह नाराज हो गए, जिसे पायलट और उनके समर्थकों ने उनके अपमान के तौर पर देखा। पायलट जहां दिल्‍ली में डेरा जमाए हुए हैं, वहीं जयपुर में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें 107 विधायकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

देशभर में कोरोना संक्रमितों की तादाद 9 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 28 हजार केस आए सामने

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। आज 28,701 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस से 500 मौतें हुई हैं। कुल मामले बढ़कर  8,78,254 हो गए हैं। इसमें 3,01,609 सक्रिय मामले हैं। हालांकि अच्छी बात है कि 5,53,471 रोगी इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। अभी तक इससे 23,174 की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा


सुप्रीम कोर्ट ने केरल के ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकार को बरकरार रखा है। श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के मामलों के प्रबंधन वाली प्रशासनिक समिति की अध्यक्षता तिरुवनंतपुरम के जिला न्यायाधीश करेंगे। श्री पद्मनाभस्वामी का प्रशासन जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति को दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के 31 जनवरी 2011 के उस आदेश को रद्द किया है, जिसमें राज्य सरकार से श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का नियंत्रण लेने के लिए न्यास गठित करने को कहा गया था।  पढ़ें पूरी खबर

पश्चिम बंगाल में सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, बीजेपी विधायक की खुदकुशी को बताया राजनीतिक हत्या


पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता अक्सर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं। लेकिन आज की तस्वीर थोड़ी अलग है, टीएमसी छोड़कर बीजेपी का हिस्सा बने विधायक देवेंद्र नाथ रे अब इस दुनिया में नहीं है। अपने गांव वाले घर पर वो मृत अवस्था में मिले। पुलिस के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या की है, लेकिन बीजेपी का कहना है कि यह एक पोलिटिकल मर्डर है, बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुन चुन कर मारा जा रहा है। बीजेपी विधायक की हत्या के विरोध में कार्यकर्ता सड़कों पर हैं और मंगलवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है।  पढ़ें पूरी खबर

Retail inflation rises : खुदरा महंगाई दर पर सरकारी डेटा जारी, जून में बढ़कर 6.09% पर


कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण भारत की वार्षिक खुदरा महंगाई दर जून में बढ़कर 6.09% हो गई। जो मार्च में 5.84% थी। सरकारी आंकड़े सोमवार (13 जून को) को जारी किए गए। सरकार ने दो महीने के लंबे लॉकडाउन के दौरान अपर्याप्त डेटा संग्रह के कारण अप्रैल और मई के लिए महंगाई दर जारी नहीं थी।खाने वाली चीजों के महंगे होने से खुदरा महंगाई दर जून में बढ़कर 6.09% पर पहुंच गई। सरकार के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार पिछले महीने में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 7.87% हो गई। पिछले साल जून महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 3.18% थी। पढ़ें पूरी खबर

गौतम गंभीर ने सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की, इशारों-इशारों में कर दी एमएस धोनी की बेइज्‍जती

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि र्पू कप्‍तान एमएस धोनी ने अपने उत्‍तराधिकारी विराट कोहली को पर्याप्‍त गुणी खिलाड़ी नहीं दिए। बता दें कि विराट कोहली ने 2017 से पूर्णकालिक कप्‍तानी हासिल की। गंभीर का मानना है कि दिग्‍गज खिलाड़‍ियों के संन्‍यास के बाद टीम इंडिया के पास मौजूदा स्‍टार खिलाड़‍ियों में केवल विराट कोहली और रोहित शर्मा ही हैं। वहीं भारतीय टीम का 6 साल तक नेतृत्‍व करने वाले सौरव गांगुली ने ऐसे धाकड़ खिलाड़ी दिए थे, जिनकी मदद से टीम इंडिया ने बड़े टूर्नामेंट्स में जीत दर्ज की। पढ़ें पूरी खबर


Amitabh Bachchan Health update: जानिए कैसी है अमिताभ बच्‍चन की हालत, स्टाफ के 26 लोग का कोरोना टेस्‍ट न‍िगेटिव

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन, उनके बेटे अभिषेक बच्‍चन, बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और पोती अराध्‍या बच्‍चन कोरोना से जूझ रहे हैं। अमिताभ बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन का इलाज नानावटी अस्‍पताल में किया जा रहा है, वहीं आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन होम क्‍वारंटीन में हैं।  उनके फैंस सलामती की दुआ मांग रहे हैं, मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी हिम्‍मत बांध रहे हैं। इस बीच एक राहत भरी खबर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।