नई दिल्ली: संकट के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राहत पैकेज का ऐलान किए जाने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विस्तार से रोज इस बारे में जानकारी दे रही हैं,आज आपनी तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से खेती और किसान कल्याण पर जोर हैं वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 82 हजार के पार पहुंच गया है, इस घातक संक्रमण से अब तक 2600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
कोरोना वायरस समाचार 15 मई: कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े देश में 82 हजार के करीब पहुंचे, अब तक 2649 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण के आंकड़े जहां 82 हजार के करीब पहुंच गए हैं, वहीं इस घातक संक्रमण से अब तक 2600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े अपडेट्स पर एक निगाह-
Nirmala Sitharaman: राहत पैकेज ऐलान के तीसरे दिन खेती किसानी पर सरकार मेहरबान, 1955 के कानून में होगा बदलाव
संकट के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राहत पैकेज का ऐलान किए जाने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विस्तार से इस बारे में जानकारी दे रही हैं। पिछली दो प्रेस कॉन्फ्रेंस में 13 और 14 मई को उन्होंने एमएसएमई सेक्टर, गरीब और मजदूरों से जुड़े मामलों में जानकारी दी थी कि कहां कितना पैसा खर्च किया जाएगा। अब तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से खेती और किसान कल्याण पर जोर हैं। पढ़ें पूरी खबर-
महाराष्ट्र लॉकडाउन: मुंबई, पुणे सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के गहराते संकट को देखते हुए सरकार ने मुंबई, पुणे, मालेगांव, औरंगाबाद और सोलापुर जैसे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस बारे में गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्तृत चर्चा की गई और फिर यह फैसला लिया गया। पढ़ें पूरी खबर-
चीन से व्यापारिक रिश्ते पूरी तरह खत्म करने के मूड में अमेरिका, ट्रंप बोले- जिनपिंग से बात करने का मन नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन के प्रति अपनी बयानबाजी को और सख्त कहा है कि उनकी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बात करने की कोई इच्छा नहीं हैं और चेतावनी देते हुए कहा है कि वह चीन के साथ कोरोनो वायरस महामारी से निपटने पर संबंधों में बड़ी कटौती कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर-
महान सचिन तेंदुलकर का एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहेगा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। रिकॉर्ड भी ऐसे जिन्हें क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी सम्मान से देखता है और कई मौजूदा दिग्गज उन रिकॉर्ड्स को हासिल करने की हसरत भी रखते हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Madhuri Dixit Birthday: बर्थडे पर फैंस को माधुरी दीक्षित ने दिया तोहफा, जल्द ही रिलीज करेंगी अपना नया गाना
माधुरी दीक्षित आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। माधुरी दीक्षित को सेलेब्स और फैंस सुबह से ही जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अब माधुरी दीक्षित ने इस खास दिन पर अपने फैंस को तोहफा दिया है। माधुरी जल्द ही सिंगिंग में भी डेब्यू करने जा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Facebook नीला ही क्यों है? FB के रंग के पीछे मार्क जुकरबर्ग की बीमारी है वजह!
हाल ही मे फेसबुक के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मार्क जुकरबर्ग ने अपना जन्मदिन मनाया है। बीती 14 मई को वह 36 साल के हो गए हैं, उनका जन्म 14 मई साल 1984 में हुआ था। मार्क जुकरबर्ग उस समय चर्चा में आया था जब वह बेहद युवा उम्र में अरबपति बन गए थे। साल 2004 में उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की स्थापना की थी। पढ़ें पूरी खबर-