लाइव टीवी

Khabar, 16 मई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated May 16, 2020 | 19:01 IST

Hindi Samachar, News, 16 मई 2020: देश में कोरोना संक्रमण के 85 हजार से ज्यादा मामलों के साथ, मरने वालों का आंकड़ा 2700 के ऊपर पहुंच चुका है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें-

Loading ...
यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले देश में  तेजी से बढ़ रहे हैं, देश में संक्रमण के आंकड़े जहां चीन से अधिक हो गए हैं, वहीं 2700 से ज्‍यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को सरकार के मेगा आर्थिक राहत पैकेज की चौथी किश्त की घोषणा की वहीं यूपी के औरैया में बड़ा हादसा हुआ है यहां दो ट्रकों की टक्‍कर में 24 मजदूरों की जान चली गई, यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

कोरोना वायरस समाचार 16 मई: देश में संक्रमण के आंकड़े हुए चीन से अधिक, 2700 से ज्‍यादा की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं प्रवासी मजदूरों की समस्‍या भी विकराल हुई जा जा रही है। देश में संक्रमण के आंकड़े जहां चीन से अधिक हो गए हैं, वहीं 2700 से ज्‍यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है। इस बीच बड़ी संख्‍या में  प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। लॉकडाउन 3.0 की अवधि रविवार को समाप्‍त हो रही है। पढ़ें अपडेट्स-

आत्मनिर्भर भारत: वित्त मंत्री की घोषणाएं; स्पेस स्टार्टअप की मदद करेगा इसरो, स्वदेशी हथियार खरीदेगीं सेनाएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को सरकार के मेगा आर्थिक राहत पैकेज की चौथी किश्त की घोषणा की और साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ने को लेकर अहम ऐलान भी किए। उन्होंने लगातार चौथे दिन शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बड़े सुधारों पर जोर दिया। पढें पूरी खबर-

Auraiya accident: यूपी में दो ट्रकों की टक्‍कर में 24 मजदूरों की मौत, योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
यूपी के औरैया में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दो ट्रकों की टक्‍कर में 24 मजदूरों की जान चली गई, जबकि कई अन्‍य घायल हो गए। जिस ट्रक से मजदूर यात्रा कर रहे थे, वह ट्रक एक अन्‍य ट्रक से टकरा गया। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मजदूर राजस्‍थान से आ रहे थे।  पढें पूरी खबर-

PM मोदी मेरे अच्छे दोस्त, भारत को वेंटिलेटर देंगे और मिलकर तैयार करेंगे कोरोना वैक्सीन: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई का समर्थन करने के लिए अमेरिका भारत को वेंटिलेटर दान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत दोनों 'अदृश्य शत्रु' को मात देने के लिए टीका विकसित करने की दिशा में सहयोग कर रहे हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया। पढें पूरी खबर-

पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-शुरू से रहे मेंरे खिलाफ
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप लगाया है। कनेरिया ने कहा है कि पाकिस्तान टीम के लिए खेलते वक्त अफरीदी उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे। पूरे करियर में उन्हें इसी स्थिति का सामना करना पड़ा। पढें पूरी खबर-

पिता के निधन के बाद आलिया भट्ट के साथ नहीं हैं रणबीर कपूर, इस कारण मां नीतू कपूर से भी रह रहे अलग
ऋषि कपूर के निधन के बाद रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर अपनी मम्मी नीतू के साथ हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि रणबीर अलग रह रहे हैं। अब कपूर परिवार के करीबी ने बताया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। पढें पूरी खबर-

VIDEO: घर में आते ही गर्लफ्रेंड को मिला दिलकश सरप्राइज, कोई भी रह जाएगा हैरान
एक ब्वॉयफ्रेंड द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड को एक स्पेशल सरप्राइज देने का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करने के लिए घर को मूवी थिएटर में तब्दील कर दिया। उसने न सिर्फ कमरे को सजाया बल्कि टेलीविजन पर एक फिल्म भी चलाई। पढें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।