नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है और इसी के साथ लॉकडाउन पार्ट-4 देश में लागू होने जा रहा है, जिसके कुछ छूट मिलने के साथ अपने कुछ नियम हैं। इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार के आर्थिक राहत पैकेज को लेकर अंतिम चरण की घोषणाएं कर दी हैं। जनरल अटलांटिक कंपनी जियो में बड़ा निवेश करने जा रही है और शाहिद अफरीदी का कश्मीर व पीएम मोदी पर दिया गया बयान विवाद का विषय बना हुआ है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
Lockdown 4: देश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, शर्तों के साथ इन चीजों को शुरू करने की मिली इजाजत
देश में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी नई गाइडलाइन में कुछ रियायतें दी गई हैं लेकिन आम यात्रा पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी। हालांकि सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए दर्शकों के बिना स्टेडियम को खोलने की इजाजत दी है। होम डिलीवरी के लिए रेस्तरां खोलने की अनुमति दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
Lockdown 4 Guidelines: यहां जानें लॉकडाउन 4 में किस-किस पर रहेगी रोक, क्या-क्या नहीं खुलेगा
देश में लॉकडाउन 4.0 का ऐलान हो गया है। 18 मई से 31 मई तक देश में लॉकडाउन 4 लागू रहेगा। इसे लेकर गृह मंत्रालय द्वारा गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। इन गाइंडलाइंस में बताया गया है कि लॉकडाउन 4.0 में किस-किस की अनुमति नहीं मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर
90 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, 2800 से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना वायरस के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर ये है कि भारत का रिकवरी रेट भी तेजी से सुधर रहा है। अब तक देश में 90 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनियाभर की बात करें तो कोरोना (Coronavirus) की वजह से अबतक 3 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
वित्त मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधारों का किया ऐलान, 100 टॉप यूनवर्सिटीज को ऑनलाइन पढ़ाई की इजाजत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आत्मनिर्भर भारत पैकेज (Atmanirbhar Bharat Package) की पांचवीं और अंतिम हिस्से का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए। प्रोत्साहन पैकेज की पांचवीं किस्त में सात मुद्दों ‘मनरेगा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, कारोबार, कंपनी अधिनियम को गैर-आपराधिक बनाने, कारोबार की सुगमता, सार्वजनिक उपक्रम और राज्य सरकारों से जुड़े संसाधन’ पर ध्यान दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
जियो प्लेटफॉर्म्स में 6,598.38 रुपए निवेश करेगी जनरल अटलांटिक
रिलायंस इंडस्ट्री की टेलकॉम कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक 6,598.38 रुपए निवेश करेगी। फेसबुक, सिल्वर लेक और विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के बाद जियो प्लेटफॉर्म में यह चौथा निवेश होगा। रविवार को मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस जियो के एक संयुक्त बयान में इस बारे में जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर
लॉकडाउन पर बोलीं तापसी पन्नू, अभी देश के हालात ऐसे हैं कि कुछ भी करना कम लगता है...
कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन है। लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। कोरोना के कोहराम से सब डरे हुए हैं। ऐसे में देश के मजदूर काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं। इस बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि ये समस्या की घड़ी है, मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानती हूं, जो इस मुश्किल की घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन हमारे देश की जनसंख्या इतनी ज्यादा है कि कोई भी काम कम लगता है। पढ़ें पूरी खबर
शाहिद अफरीदी के कश्मीर वाले बयान पर भड़के हरभजन सिंह, कहा- उसने हद पार कर दी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पीओके के दौरे में कश्मीर राग अलापा। इस दौरान अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बयानबाजी की। अब अफरीदी को भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलने के लिए भज्जी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को जमकर लताड़ा है। पढ़ें पूरी खबर