लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 18 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jun 18, 2020 | 20:25 IST

Hindi Samachar, News, 18 जून 2020:  देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा जहां साढ़े तीन लाख के पार हो गया है, सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में 23 जून को होने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा पर रोक लगा दी है।

Loading ...
18 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के रोज सामने आ रहे नए आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर यहां 12 हजार से अधिक रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। कोरोना माहमारी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में 23 जून को होने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा पर रोक लगा दी है वहीं IAF ने अपने बेड़े को और ताकतवर बनाने के लिए रूस से लड़ाकू विमानों को खरीदने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया है, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में-  

कोरोना समाचार 18 जून: संक्रमण का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के पार, मृतकों की संख्‍या भी 12 हजार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां साढ़े तीन लाख के पार हो गया है, वहीं मृतकों की संख्‍या भी 12 हजार के पार हो गई है। संक्रमण के रोज सामने आ रहे नए आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर यहां 12 हजार से अधिक रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। हालांकि भारत में रिकवरी रेट दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले अच्‍छी बताई जा रही है, जो राहत की एक बात हो सकती है। पढें अपडेट्स-

सुप्रीम कोर्ट ने पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा पर लगाई रोक, जज बोले- ...भगवान भी नहीं करेंगे माफ

कोरोना माहमारी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में 23 जून को होने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर हम कोरोना महामारी के बीच इसकी इजाजत देगे तो भगवान जगन्नाथ भी हमे माफ़ नहीं करेंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि भगवान जगन्नाथ का काम कभी नहीं रुकता है। पढें पूरी खबर-

सीमा पर तनाव के बीच IAF की बड़ी पहल, रूस से खरीदे जाएंगे सुखोई-30 एमकेआई और मिग-29 

पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए खूनी संघर्ष और सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारत अपनी रक्षा तैयारियों को और तेज कर दिया है। भारतीय वायु सेना (IAF) अपने बेड़े को और ताकतवर बनाने के लिए रूस से लड़ाकू विमानों को खरीदने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया है। वायु सेना ने सरकार को रूस से 12 सुखोई-30 एमकेआई, 21 मिग-29 सहित लड़ाकू विमान खरीदने का प्रस्ताव दिया है। पढें पूरी खबर-

नहीं माना नेपाल, संसद में पारित किया भारतीय इलाकों को नए नक्शे में शामिल करने वाला बिल

भारत की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए नेपाल की नेशनल असेंबली ने गुरुवार को भारतीय इलाकों को नए नक्शे में शामिल करने के लिए लाए गए संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। यह संशोधन विधेयक संसद के निचले सदन से पहले ही पारित हो चुका है। अब विधेयक उच्च सदन से पारित हो जाने के बाद इसे हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के पास भेजा जाएगा। पढें पूरी खबर-

विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया 30 सदस्यीय ट्रेनिंग टीम का ऐलान

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के साथ आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार को अपनी 30 सदस्यीय अभ्यास टीम की घोषणा की। ये टीम 23 जून से एजेस बाउल में आयोजित होने वाले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी। यह टीम बंद दरवाजों के बीच अपनी तैयारी करेगी और फिर उसके बाद वह एक जुलाई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। पढें पूरी खबर-

सुशांत सिंह राजपूत केस : मुंबई पुलिस ने किया खुलासा- 'छ‍िछोरे' एक्‍टर नहीं ले रहे थे डिप्रेशन कम करने की दवाई

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस सुशांत के शव को अस्पताल लेकर गई जिसके बाद यह जानकारी सामने आई कि वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे। सुशांत के घर से एंट्री डिप्रेशन दवाइयां भी मिली थीं। अब पुलिस ने यह जानकारी दी है कि सुशांत ने एंटी डिप्रेशन दवाइयां लेनी बंद कर दी थीं। पढें पूरी खबर-

14 दिन के मासूम ने निगल लिया था सेफ्टी पिन, पुलिसकर्मी ने दी मदद तो बची जान, जमकर हुई तारीफ

मुंबई पुलिस के एक कॉन्‍सटेबल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, जिनकी मदद से 14 दिन के उस मासूम को बचाया जा सका, जिसने सेफ्टी पिन निगल लिया था। अगर कॉन्‍सटेबल ने समय रहते मदद नहीं पहुंचाई होती तो मासूम की जान खतरे में पड़ सकती थी। मुंबई पुलिस कॉन्‍सटेबल की मदद के लिए जहां मासूम का परिवार शुक्रगुजार है, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस पुलिसकर्मी की तारीफ करते नहीं थक रहे। पढें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।