नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के दौर के बीच लॉकडाउन पार्ट-4 को देश में 31 मई तक के लिए लागू कर दिया गया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के साथ राज्यों को स्थिति के नियंत्रण के अधिकार दिए गए हैं। इस बीच कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंचने वाला है। अमेरिकी चर्चित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने महामारी नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों को लेकर उनकी तारीफ की है। विराट कोहली ने अपनी बायोपिक को लेकर बयान दिया है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
Delhi Lockdown Guidelines: केजरीवाल की अहम घोषणा- शर्तों के साथ ई-रिक्शा, बस, ऑटो चालू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राजधानी में लॉकडाउन के दौरान शर्तों के साथ बस, ऑटो और ई-रिक्शा चलाने की इजाजत दी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से रविवार को जारी गाइडलाइन बहुत हद तक दिल्ली सरकार की ओर से भेजे गए सुझावों के अनुरूप है। केजरीवाल ने कहा कि अब यह समय पाबंदियों में कुछ ढील देने का है। पढ़ें पूरी खबर
देश में 96 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमण के मामले, 3 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
देश में कोरोना के मामले 1 लाख के करीब पहुंच गए हैं और बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने रविवार को चौथे चरण के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। महाराष्ट्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य रहा है देश के एक तिहाई मामले इसी राज्य से सामने आए हैं। पढ़ें दिन भर के अपडेट
Delhi Lockdown: लॉकडाउन 4 में दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा, क्या-क्या नहीं, यहां जानें
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी मरीजों की जान बचाने की कोशिश की है। कोरोना का संकट अभी कई महीनों तक खत्म नहीं होने वाला है। हमें इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
न्यूयॉर्क टाइम्स ने माना PM मोदी का लोहा, कहा-कोविड-19 में और मजबूती के साथ उभरे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रहे हैं। कोविड-19 को सबसे बड़ी चुनौती कहा जाए तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। हाल के दिनों में कोविड-19 से निपटने में भारत सरकार के कदमों एवं प्रयासों की सराहना पश्चिमी मीडिया ने की है। अब न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट के समय पूरा भारत मोदी के पीछे खड़ा हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व क्रिकेटर ने बताया- 90 के दशक में सचिन तेंदुलकर पर ज्यादा निर्भर क्यों थी टीम इंडिया
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर का मानना है कि 1990 के समय में भारतीय टीम कुछ ज्यादा ही सचिन तेंदुलकर पर निर्भर थी, जो आगे चलकर विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक बने। तेंदुलकर ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और 664 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 34,000 से ज्यादा रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर
अपनी बायोपिक में एक्टिंग करने को तैयार विराट कोहली, लेकिन रखी ये बड़ी शर्त
क्रिकेटरों पर फिल्म बनना कोई नई बात नहीं है। कई क्रिकेट खिलाड़ियों पर फिल्म बन चुकी है, जो काफी हिट भी हुई हैं। हालांकि, अब तक अपनी बायोपिक में किसी क्रिकेटर ने खुद एक्टिंग नहीं की है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली अपनी बायोपिक में एक्टिंग करने को तैयार हैं। लेकिन कोहली ने इसके साथ एक शर्त रखी है कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस फिल्म में साथ काम करें। पढ़ें पूरी खबर
पहली शादी टूटने पर बोलीं शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम- 'मैं नहीं लेना चाहती थीं तलाक'
शाहिद कपूर जब साढ़े तीन साल के थे तो उनकी मम्मी नीलिमा अजीम अपने पति पंकज कपूर से अलग हो गई थीं। अब नीलिमा अजीम ने पहली बार पंकज कपूर से अपने तलाक और बतौर सिंगल मदर के बारे में खुलकर बात की है। पढ़ें पूरी खबर