नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले 11 लाख के करीब पहुंच रहे हैं और दूसरी तरफ कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का भी खतरा बताया जा रहा है वहीं दिल्ली और एनसीआर बारिश ने भिगो दिया लेकिन दो तस्वीरें आईं जिसमें एक शख्स डूब कर मर गया और आशियाने ताश के पत्तों की तरह ढह गए। इसके साथ ही एक बार फिर चीन के मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 19 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार, आंकड़ा 11 लाख के करीब, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन भी !
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 हजार से अधिक रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा पौने 11 लाख के करीब जा पहुंचा है इस बीच दिल्ली और धारावी में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की भी जानकारी सामने आ रही है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल, डूबा शख्स और बह गये आशियाने
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज (रविवार, 19 जुलाई) अल सुबह बारिश हुई, जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश के कारण यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी व उमस से राहत मिली। दिल्ली में सोमवार को भी इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है। पिछले कई दिनों से यहां आसमान में बादल तो छाते रहे, लेकिन बारिश जमकर नहीं हुई। बस बूंदाबादी होकर रह जाती थी, जिससे यहां उमस और बढ़ गया था। पढ़ें पूरी खबर
China-india standoff: कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे पांच सवाल, क्या भारत की जमीन अब भी कब्जे में है
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के दौरे पर थे। उन्होंने पैंगोंग से लेक के करीब जवानों की हौसलाआफजाई की और एक बात कही जिस पर कांग्रेस को आपत्ति है। कांग्रेस अब रक्षा मंत्री के बयान का हवाला देकर पूछ रही है पीएम मोदी बताएं कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा नहीं किया है। अगर बातचीत नाकाम रही तो आगे का रास्ता क्या होगा। दरअसल रक्षा मंत्री ने कहा था कि वो पुख्ता तौर पर यह नहीं कह सकते कि बातचीत से ही रास्ता निकलेगा। लेकिन भारतीय फौज और राजनैतिक नेतृत्व हर तरह का मुकाबला करने के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी खबर
अयोध्या में 5 अगस्त को भूमि पूजन! पीएम मोदी भी कर सकते हैं शिरकत
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त की तारीख तय बताई जा रही है, जिस दौरान पीएम मोदी भी अयोध्या जा सकता हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को भूमि पूजन के लिए 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख सुझाई गई थी, जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब 5 अगस्त को चुना है। बताया जा रहा है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
क्या कोरोना मामले बढ़ने की ये है असल वजह, नोएडा के आंकड़ों से हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के मामले 4000 से ऊपर पहुंच गए हैं। ये सामने आया है कि नोएडा के 80% मामले बिसरख क्षेत्र से हैं, जहां ज्यादातर ऊंची-ऊंची इमारतें और शहरी गांव हैं। राज्य सरकार के पोर्टल से मिले आंकड़ों से पता चला है कि नोएडा में अब तक 4,024 कोविड-19 मामलों में से 3119 अकेले बिसरख क्षेत्र के हैं। दनकौर से अब तक 358 मामले, दादरी से 271 और जेवर 129 मामले हैं। लगभग 150 कोविड रोगियों ने गलत पते दर्ज कराए हैं, जिससे उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
आखिरकार माने स्टीव बकनर, कहा- मेरी दो गलतियों की वजह से 2008 में सिडनी टेस्ट हारा था भारत
आईसीसी के पूर्व अंपायर स्टीव बकनर ने 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए टेस्ट में की गई अपनी गलती आखिरकार स्वीकार कर ली है। मेजबान टीम ने विवादित अंदाज में मुकाबला जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। सिडनी टेस्ट में स्टीव बकनर और मार्क बेंसन मैदानी अंपायर की भूमिका में थे। दोनों ने टेस्ट के दौरान कई गलतियां की, जिसके चलते भारतीय टीम 122 रन के विशाल अंतर से मैच हारी जबकि पहली पारी में उसने बढ़त हासिल की थी। पढ़ें पूरी खबर
Covid 19 का असर, एएआई ने 63 एयरपोर्ट के लिए 198 बॉडी स्कैनर खरीदने का किया फैसला
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 63 भारतीय हवाई अड्डों के लिए 198 बॉडी स्कैनर खरीदने का फैसला किया है जो मौजूदा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड-हेल्ड स्कैनर की जगह लेंगे, इसके अलावा यात्रियों को धातु की वस्तुओं का पता लगाने के लिए पैट-डाउन खोजों के अलावा, अधिकारियों ने कहा। "COVID-19 महामारी से पहले इस साल की शुरुआत में बॉडी स्कैनर की खरीद की प्रक्रिया शुरू हुई थी। सुरक्षा कर्मियों द्वारा यात्रियों की फ्रिस्किंग करना महामारी के कारण जल्द से जल्द संभव हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
Confirmed: Deepika Padukone-Prabhas नई बिग बजट फिल्म में आ रहे साथ, महंती के मेकर Nag Ashwin करेंगे डायरेक्ट
दीपिका पादुकोण और बाहुबली फेम प्रभास के फैन्स के लिए खुशखबरी है। ताजा जानकारी के मुताबिक प्रभास और दीपिका पादुकोण अपकमिंग प्रोजेक्ट में साथ आ रहे हैं। लंबे टाइम से दोनों के साथ आने की खबरें थीं और अब इस खबर की पुष्टि खुद दीपिका पादुकोण ने कर दी है। दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैन्स के साथ ये बड़ी अनाउंसमेंट शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर