लाइव टीवी

Taza Khabar, 1 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 01, 2020 | 20:01 IST

Hindi Samachar, News,1 जुलाई 2020 : एक तरफ चीन के साथ तनाव बना हुआ है तो दूसरी तरफ कोरोना के मामले भी तेजी से 6 लाख के आंकड़े की तरफ पहुंच रहा है। यहां पढ़ें प्रमुख खबरें:

Loading ...
1 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली : देशभर में कोरोना के मामले तेजी से पांव पसार रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 18 हजार आंकड़ों के साथ कोरोना के केस 6 लाख के करीब पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही लद्दाख के पूर्वी सेक्टर में तनाव कम करने के लिए बातचीत हुई लेकिन वो फिलहाल नाकाम रही।  इसके साथ ही खेल और मनोरंजन की खबरों से भी रूबरू कराएंगे। यहां पढ़ें देश-दुनिया की आज (बुधवार, 1 जुलाई) की प्रमुख खबरें : 


12 घंटे लंबी चली भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की तीसरी बातचीत, जल्द-चरणबद्ध तरीके से तनाव घटाने पर जोर

30 जून को भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तीसरी बार कोर कमांडर स्तर की वार्ता हुई। ये बैठक करीब 12 घंटे लंबी चली। सूत्रों के अनुसार, सामने आया है कि भारतीय, चीनी सेनाओं ने प्राथमिकता के साथ जल्द, चरणबद्ध और क्रमिक तरीक से तनाव घटाने पर जोर दिया है। कोर कमांडर की वार्ता में हुई चर्चा एलएसी पर तनाव घटाने के लिए दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दिखाती है। आपसी सहमति योग्य समाधान पर पहुंचने के लिए सैन्य, कूटनीतिक स्तर पर और बैठकें होने की संभावना है।  पढ़ें पूरी खबर

देशभर में कोरोना के 18 हजार मामलों के साथ 6 लाख के काफी करीब आंकड़ा, दिल्ली और मुस्तैद


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर अब 6 लाख के करीब पहुंचने को हैं। यहां बीते 24 घंटों के दौरान 18 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 500 से अधिक लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 17 हजार के पार हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र से सामने आए हैं, जबकि तमिलनाडु दूसरे और दिल्‍ली तीसरे स्‍थान पर है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोनिल पर बोले रामदेव- कुछ लोगों को भारतीय संस्कृति से लगती है मिर्ची, आयुष मंत्रालय ने पहल को सराहा


योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोनिल को लेकर चल रहे विवाद पर सफाई दी है। स्वामी रामदेव ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने खुद कहा है कि यह एक अच्छी पहल है। कोविड मैनेजमेंट के लिए जो ट्रायल किया है उसके आधार पर जो तथ्य सामने आए वो हमने रखे।  स्वामी रामदेव ने कहा कि अभी क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल का पहला चरण पूरा हुआ है और आगे भी यह चलता रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

ऐप पर बैन के बाद चीन को जवाब, पीएम नरेंद्र मोदी ने वीबो ऐप छोड़ने का लिया फैसला


भारत- चीन तनाव के बीच भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगा दी है। वीबो(Weibo) उनमें से एक है। बताया जा रहा है कि सरकार के इस ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वीबो को छोड़ने का फैसला किया वो कुछ साल पहले से वीबो एप ज्वाइन किए थे। बताया जा रहा है कि वीबो पर पीएम नरेंद्र मोदी के कुल 115 पोस्ट थे जिसमें 113 पोस्ट को मैन्यूली हटा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर


Noida: 20 दिन भर्ती रहा कोरोना मरीज, हुई मौत, अस्पताल ने परिवार को थमाया 14 लाख का बिल


उत्तर प्रदेश के नोएडा के प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के  इलाज के लिए बिलों को लेकर स्पष्टता नहीं है। इसी के चलते एक मामला सामने आया है, जिसमें बिल बहुत ज्यादा ऊपर चला गया। दरअसल, एक निजी अस्पताल ने 20 दिनों के लिए भर्ती हुए कोविड़ पीड़ित के परिजनों को 14 लाख रुपए से अधिक का बिल थमा दिया। गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने कहा है कि वह इस मामले को देखेगा। पढ़ें पूरी खबर

शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, अब ये ले सकते हैं जगह


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया। शशांक मनोहर ने दो साल के दो कार्यकाल के बाद आईसीसी चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। आईसीसी की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अंतरिम चेयरमैन होंगे। पढ़ें पूरी खबर

Bank Service Charge : बैंकों ने 1 जुलाई से खत्म की ये रियायतें, इन सेवाओं पर फिर से लगेगा चार्ज​

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 24 मार्च को 30 जून तक किसी भी दूसरे बैंकों के एटीएम से कैश निकासी पर लगने वाले शुल्क को हटाने की घोषणा थी और बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस राशि रखने की बाध्यता खत्म कर दी थी। यह घोषणा इसलिए की गई थी ताकि लोगों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी ना हो। जैसे ही धीरे-धीरे लॉकडाउन हटना शुरू हुआ। वैसे की महामारी के दौरान जो कुछ राहत के उपायों की घोषणा पहले की गई थी अब धीरे-धीरे खत्म किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

शेखर सुमन की प्रेसवार्ता से सुशांत का परिवार नाराज, राजनीति करने का लगाया आरोप

बॉलीवुड एक्‍टर शेखर सुमन ने मंगलवार को पटना में प्रेसवार्ता कर सुशांत स‍िंह राजपूत की आत्‍महत्‍या पर सवाल उठाते हुए की सीबीआई जांच की मांग की थी। इस प्रेसवार्ता में उनके साथ राजद के नेता तेजस्‍वी यादव भी मौजूद थे। शेखर सुमन ने कई खुलासे भी प्रेसवार्ता में किए थे। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किया जा रहा था जिसके चलते उन्‍होंने 50 सिम कार्ड बदले थे।  पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।