लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 20 मार्च: भारत-US बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग, IND vs ENG 5th T20i, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Mar 20, 2021 | 19:38 IST

Hindi Samachar, News, 20 मार्च: भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच पीएम मोदी ने टीएमसी पर हमला बोला है। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
20 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को यहां लगभग 41 हजार केस दर्ज किया गया, जो इस साल में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। दत्‍तात्रेय होसबोले को आरएसएस का सरकार्यवाह चुना गया है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर धुंआधार प्रचार अभियान जारी है, जिसमें बीजेपी व टीएमसी एक-दूसरे पर खूब हमले कर रही है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 20 मार्च) के प्रमुख समाचार :

भारत-अमेरिका बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग, राजनाथ-ऑस्टिन में इन बातों पर बनी सहमति, चीन की बढ़ेगी टेंशन

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं, जिस दौरान उनकी मुलाकात रक्षा मंत्री राजनाथ‍ सिंह से हुई। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने सहित कई महत्‍वपूर्ण मसलों पर चर्चा हुई। भारत और अमेरिका के बीच 'मिलिट्री एंगेजमेंट' बढ़ाने पर चर्चा हुई और इस मसले पर सहमति भी बनी। पढ़ें पूरी खबर

फिर पुरानी रफ्तार में आ रहा है कोरोना! 2021 में पहली बार सामने आए करीब 41 हजार केस

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। पिछले चौबीस घंटे के अंदर देश में करीब 41 हजार नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश, पंजाब तथा तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेज गति से सामने आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

'जोर से छाप कमल छाप, इस बार भय नहीं, सिर्फ जय', बंगाल में बोले पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में अपनी सभा को संबोधित करने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया और जोश देखने लायक था, पीएम मोदी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा-जहां-जहां राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां केंद्र और बीजेपी की सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ लोगों की सेवा में लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर

RSS के सरकार्यवाह चुने गए दत्तात्रेय होसबोले, भैयाजी जोशी का लेंगे स्थान, प्रतिनिधि सभा की बैठक में हुआ चुनाव

बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में चल रहे प्रतिनिधि सभा की बैठक के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के नए सरकार्यवाह का चुनाव किया गया इसके मुताबिक अब संघ के नए सरकार्यवाह (Sarkaryavah) दत्तात्रेय होसबले चुने गए हैं, उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए चुना गया है। पढ़ें पूरी खबर

IND vs ENG, 5th T20i, Live: पांचवां व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच, जानें ताजा अपडेट्स

IND vs ENG, 5th T20i: टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पांचवां व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर हैं। टीम इंडिया ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड को 8 रन से मात दी थी। पढ़ें पूरी खबर

इमरान खान भी आए कोरोना की चपेट में, 2 दिन पहले ही लगवाई थी वैक्‍सीन

कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है, जिससे पाकिस्‍तान भी अछूता नहीं है। यहां अब खुद प्रधानमंत्री इमरान खान इस घातक बीमारी की चपेट में आ गए हैं। यह तब हुआ है, जबकि दो दिन पहले ही उन्‍होंने कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज ली थी। पढ़ें पूरी खबर

परमबीर सिंह का सनसनीखेज आरोप, अनिल देशमुख ने बॉर के जरिए सचिन वझे से मांगे 100 करोड़

एंटीलिया केस में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। अब इस मामले में परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को खत लिखा है जिसमें गृहमंत्री पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। परमबीर सिंह के खत में एक्टार्शन जैसे शब्द का इस्तेमाल हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस वजह से चुप थीं कृति सेनन, कहा- 2020 जिंदगी का सबसे खराब साल

साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी। सुशांत सिंह राजपूत की खास दोस्त रही कृति सेनन ने उनकी मौत के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। कृति सेनन ने कहा 2020 उनके लिए सबसे खराब साल था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।