लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 20 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 20, 2020 | 19:22 IST

Hindi Samachar, News,20 जुलाई 2020: देश में कोरोना के मामले 11 लाख के पार जा चुके हैं। लेकिन अच्छी खबर यह है कि एम्स में वैक्सीन पर ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
20 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली:  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को दो अच्छी खबरें आईं। एम्स में जहां देसी वैक्सीन पर ट्रायल शुरू हो चुका है वहीं दिल्ली में हर रोज आने वाले केस की संख्या में कमी आई है। इन सबके बीच राजस्थान की राजनीति अब सामान्य शिष्टाचार की सीमा लांघ चुकी है, तो राहुल गांधी के भ्रमजाल वाले बयान पर बीजेपी ने सियासी ताल से घेरा और बारिश के बीच पिथौरागढ़ के साथ साथ देश की नदियां उफान पर हैं।   यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 20 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-


कोरोना के 11 लाख से अधिक मामलों  के बीच अच्छी खबर, AIIMS में देसी वैक्सीन पर ह्यूमन ट्रायल शुरू


भारत में पहली पहली कोरोना वायरस वैक्सीन Covaxin का ह्यूमन ट्रायल आज से शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इसकी शुरूआत की गई। कोवैक्सीन को आईसीएमआर-एनआईवी और भारत बॉयोटेक ने मिलकर तैयार किया है। इस ट्रायल की जिम्मेदारी  प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर डॉ संजय राय को दी गई है। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन ट्राएल 18-55 साल के हेल्दी लोग जिन्हें कोई को-मोरबिडिटी नहीं है उन पर किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

35 करोड़ की रिश्वत के आरोपों पर बोले सचिन पायलट- दुखी हूं लेकिन हैरान नहीं, करूंगा कानूनी कार्रवाई

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने खुद पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। आज ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था, 'हिंदुस्तान में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सात साल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की कभी मांग नहीं हुई। हम जानते थे कि 'निक्कमा' है, 'नकारा' है, कुछ काम नहीं कर रहा है ... खाली लोगों को लड़वा रहा है।' पढ़ें पूरी खबर

राहुल गांधी के भ्रमजाल पर बीजेपी का सियासी ताल, रीलॉन्चिंग हुई नाकाम

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों हर एक मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे सीधे हमला कर रहे हैं, चाहे मामला चीन के साथ तनाव का हो, कोरोना का हो या अर्थव्यवस्था की हो। एक वीडियो संदेश में राहुल गांधी कहते हैं कि पीएम मोदी ने अपने कमजोर शख्सियत को मजबूत इंसान के तौर पर पेश करने का भ्रम फैलाया और उस भ्रमजाल का नतीजा है कि देश कमजोर हो चुका है। लेकिन बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राहुल गांधी पर करार हमला किया।  पढ़ें पूरी खबर

योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP में कोरोना के मरीज अब घर पर ही करा सकेंगे अपना इलाज


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए अब होम क्वारंटीन/ होम आइसोलेशन की व्यवस्था की है। सरकार के इस निमय के बाद अब कोरोना के उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे थे। अब कोरोना के मरीज घर से ही अपना इलाज करा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Uttarakhand: पिथौरागढ़ में बादल फटने से 3 की मौत, कई लापता, बचाव-राहत कार्य जारी


देश के कई हिस्सों में बाढ़ और बारिश का कहर है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में बादल फटने और भारी बारिश ने कहर बरपाया है। यहां बारिश और बादल फटवे से 3 लोगों की मौत हो गई और छह लापता हैं। यह घटना रविवार रात को मदखोट क्षेत्र के टेंगा गांव में हुई। अब तक दो शवों को निकाल लिया गया है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, 'स्थानीय लोगों ने खुद को बचान कार्य में लगाया है और मलबे के नीचे से लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) अन्य टीमों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रहा है।' पढ़ें पूरी खबर

AGR : वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट लगाई गुहार, 15 साल का समय दें, 14 साल में जो कमाया धुल गया


एडजस्डेट ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) मामले में सोमवार (20 जुलाई) को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि आप सभी अपना और हमारा समय और ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं, आप लोग किस तरह का एक्ससाइज कर रहे हैं। आप लोग अब इसके लिए क्यों बहस कर रहे हैं? हम दूरसंचार कंपनियों पर एग्जेप्लरी कॉस्ट लागू करेंगे। वोडाफोन आइडिया के वकील मुकुल रोहतगी ने हाथ जोड़कर अदालत से गुहार लगाई कि कृपया बाकी राशि का भुगतान करने के लिए 15 साल का समय दें। वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उसने 14 साल में जो कमाया सब साफ गया। पढ़ें पूरी खबर

बुरे दौर से गुजर रही है चैंपियन खिलाड़ी, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से की अपील

कोविड-19 महामारी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस महामारी ने हर क्षेत्र पर असर डाला है। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है। यहां हम सिर्फ किसी टूर्नामेंट के स्थगित या रद्द होने की बात नहीं कर रहे, बल्कि कुछ खिलाड़ियों की बिगड़ती हालत व आर्थिक स्थिति की बात कर रहे हैं। बेशक क्रिकेट जैसे खेल के अधिकतर खिलाड़ियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा लेकिन कुछ अन्य खेलों के कुछ ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो आए दिन अपनी स्थिति सार्वजनिक रूप से बयां करने पर मजबूर हैं। इस कड़ी में ताजा नाम राधा ठाकुर का है। पढ़ें पूरी खबर

Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में नहीं आएंगे सलमान खान, फार्म हाउस से ही करेंगे शूटिंग

बिग बॉस सीजन 13 की सफलता के बाद सीजन 14 की तैयारियां शुरू हो गई है। हालांकि, इस सीजन कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के होस्ट सलमान खान ये सीजन अपने घर से ही शूट करेंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से फॉलो कर रहे हैं। सलमान ये सीजन अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में ही शूटिंग करेंगे। दगअसल ऐसे दौर में स्टूडियो में आना काफी जोखिम भरा है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।