लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 21 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Aug 21, 2020 | 19:52 IST

Hindi Samachar, News, 21 अगस्त 2020: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही जीतनराम मांझी ने महागठबंधन को अलविदा कह दिया। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरे

Loading ...
21 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें

21 August News: देशभर में कोरोना के मामले 29 लाख के पार चले गए हैं। इसके साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव का होना तय हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में गाइडलाइंस जारी की है इसके अलावा  सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच को आगे बढ़ा दिया है।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 21 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-


राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020:  रोहित शर्मा सहित पांच को मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, खेल मंत्रालय ने लगाई मुहर


केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को साल 2020 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के विजेताओं का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया। इस बार टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा सहित पांच खिलाड़ियों को देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा। रोहित शर्मा के अलावा पैराएथलीट मरियप्पन टी, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला पहलवान विनेश फोगाट और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को खेल रत्न से नवाजा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब के बाद हरियाणा में भी वीकेंड पर लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं

देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। संक्रमण का आंकड़ा 29 लाख को पार कर चुका है, जबकि 54 हजार से अधिक लोगों की अब तक इस घातक संक्रमण से जान चली गई है। हालांकि इस बीच जांच की रफ्तार में तेजी आई है और रोजाना अब आठ-नौ लाख नमूनों की जांच की जा रही है। यहां रिकवरी रेट में भी सुधार बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए EC ने जारी की गाइडलाइंस, प्रत्याशी ऑनलाइन कर सकेंगे नामांकन

इस साल के अंत में कुछ राज्यों में जनरल इलेक्शन के साथ उपचुनाव भी होने हैं। बिहार को लेकर एक सवाल उठ रहा था कि क्या साल के अंत में विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकेगा। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सभी पार्टियों से सलाह मशविरे के बाद निर्वाचन के संबंध में गाइडलाइंस जारी की है जिसके तहत  कोरोना काल में चुनाव का रूप कुछ बदला बदला नजर आएगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को गाइडलाइंस जारी कर दी है।  पढ़ें पूरी खबर

14 सितंबर से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, सांसदों के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य : सूत्र

कोविड-19 के संकट का साया संसद के मानसून सत्र पर भी नजर आ रहा है। सूत्रों की मानें तो इस सत्र की अवधि छोटी होगी और इसकी शुरुआत 14 सितंबर से हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि संसद का यह मानसून सत्र चार सप्ताह चलेगा। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवारी एक-एक दिन के अंतराल पर चलेगी। सत्र शूरू होने के बारे में जानकारी संसदों को दी जा रही है और उनसे अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। इससे पहले मानसून सत्र का आयोजन ऑन लाइन कराने की चर्चा थी। पढ़ें पूरी खबर

'हमारे सामने उनकी औकात क्या है', तेज प्रताप का अपने ससुर एवं पत्नी ऐश्वर्या पर तीखा वार

बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के नेताओं का पाला बदलना का सिलसिला जारी है। साथ ही एक-दूसरे पर निजी एवं तीखे हमले भी किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपने ससुर चंद्रिका राय एवं अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय पर तीखा हमला बोला। तेज प्रताप ने दावा किया कि जद-यू के कई नेता उनके सपर्क में है और आने वाले दिनों में वे उनकी पार्टी में शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर

तेलंगाना के पावर प्लांट में फंसे सभी 9 लोगों की मौत, PM मोदी और गृह मंत्री ने संवेदना जताई

तेलंगाना के श्रीसैलम पनबिजली प्लांट में फंसे सभी नौ कर्मचारियों के शव शुक्रवार को बरामद हो गए। इस प्लांट में गुरुवार रात आग लगने के बाद इसके भीतर ये लोग फंस गए थे। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अपनी संवेदना जताई है। बरामद शवों में से तीन की पहचान सहायक इंजीनियर सुंदर नाइक, मोहन कुमार और फातिमा के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर

इजरायल ने गाजा की ओर से रॉकेट से हमला करने के बाद किए हवाई हमले


गाजा पट्टी से दागे गए दो रॉकेट के इज़राइली सुरक्षा बाड़ के पास गिरने के बाद इज़राइल ने हमास के कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए।इज़राइल की सेना ने यह जानकारी दी। हमले में किसी के हताहत होने या कोई बड़ा नुकसान होने की अभी कोई खबर नहीं है। सेना ने कहा, ‘भूमिगत निर्माण और सुरंग निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंक्रीट निर्माण स्थल पर हमला किया गया, जो हमास से संबंधित है। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत-अंकिता के खास दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ करेगी CBI- क्यों बोला था मीडिया से झूठ?

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच गई है। मुंबई पहुंचते ही सीबीआई ने सुशांत के करीबियों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को जांच के लिए जल्द ही बुलाने वाली है। Times Now के पास सीबीआई की जांच के सवाल हैं। सीबीआई संदीप सिंह से पूछेगी कि उन्होंने मीडिया के सामने झूठ क्यों बोला। इसके अलावा क्या वह बॉलीवुड में मौजूद बड़े लोगों को बचाना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।