लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 21 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jun 21, 2020 | 18:49 IST

Hindi Samachar, News, 21 जून 2020:  दुनिया ने जहां योग के जरिए कोरोना को हराने का संकल्प लिया तो वहीं अनोखी खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण के रूप में देखी गई। इस बीच कोरोना की रफ्तार बेलगाम है।

Loading ...
21 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

नई दिल्ली:   21 जून को आम तौर पर योग दिवस के तौर पर जाना जाता है और दुनिया भर के मुल्क इसके जरिए स्वस्थ रहने का संदेश देते हैं। लेकिन आज सूर्य ग्रहण के तौर पर खगोलीय घटना ने दस्तक दी। इन सबके बीच कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो चली है। देश की बात करें तो कोरोना संक्रमित की तादाद 4 लाख से पार है। लेकिन अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। इसके साथ ही खेल और मनोरंजन जगत की दुनिया से आप को रूबरू कराएंगे।यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में-

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण,  दिनभर आकार 'बदलता' रहा सूरज, आकाश में दिखे अद्भुत नजारे

दुनिया के कई हिस्‍सों में सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा आकाश में देखने को मिला। इस दौरान सूरज अलग-अलग आकार में देखने को मिला। देश के अलग अलग हिस्सों में यह खगोलीय नजारा देखा गया। दिल्ली और एनसीआर के आसमां पर बादलों का डेरा  था। लेकिन सूरज अठखेलियां करते हुए लेकिन उस पर चंद्रमा ग्रहण लगा चुका था पढ़ें पूरी खबर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की उच्च स्तरीय बैठक, चीन की हिमाकत का जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी आजादी

चीन के साथ लगती 3,500 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सशस्त्र बलों को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंह तोड़ जवाब देने की पूरी आजादी दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ लद्दाख में हालात पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद सूत्रों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्री के साथ इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने हिस्सा लिया। पढ़ें पूरी खबर

देशभर में कोरोना संक्रमितों की तादाद चार लाख के पार, गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 4 लाख से अधिक हो गए हैं। यहां अब तक 13 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ चिंता भी बढ़ रही है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हालात दिन-प्रतिदिन गंभीर हो रहे हैं, जहां संक्रमण का आंकड़ा अब 56 हजार से भी अधिक हो चुका है। वहीं, महाराष्‍ट्र में संक्रमण के मामले सवा लाख से अधिक हैं, जहां मुंबई सर्वाधिक प्रभावित है। पढ़ें पूरी खबर

एकजुटता की बड़ी ताकत के रूप में उभरा है योग', योग दिवस पर पीएम मोदी का खास संबोधन

देश-दुनिया में आज (रविवार, 21 जून) अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया रहा है, जिस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि योग एकता की एक शक्ति के रूप में उभरा है और यह नस्ल, रंग, लिंग, धर्म और राष्ट्रों के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं करता। कोरोना संक्रमण के गहराते संकट के बीच उन्‍होंने कहा कि आज योग की अहमियत और बढ़ गई है। पढ़ें पूरी खबर

अगर हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं तो, चीन के कम से कम दोगुने से भी ज्यादा मारे गए होंगे: जनरल वी के सिंह

गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार के किसी मंत्री की तरफ से पहली बार बयान आया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (रिटायर) ने कहा है कि 15 जून को गलवान वैली में हिंसा के दौरान जितने सैनिक भारत के शहीद हुए हैं उसके दोगुनें दूसरी तरफ मारे गए होंगे।  इतना ही नहीं जनरल सिंह ने कहा कि हमने भी चीनी सैनिकों को हिरासत में रखा था जिन्हें छोड़ दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

ट्रंप प्रशासन एच-1बी वीजा को कर सकता है सस्पेंड, जानें-भारत पर किस तरह होगा असर


इस तरह की जानकारी सामने आ रही है कि ट्रंप प्रशासन H-1बी वीजा और L-1 को सस्पेंड करने का मन बना रही है। दरअसल एच-1बी वीजा की मदद से भारतीय पेशेवर अमेरिका में जाकर काम करते हैं और एल-1 के तहत अमेरिका में मौजूद भारतीय कंपनियां आंतरिक स्तर पर कर्मचारियों का तबादलें करती हैं। दरअसल इस तरह की खबरें पहले भी आती रही हैं कि ट्रंप प्रशासन घरेलू मोर्चे पर बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं। अमेरिकी नागरिकों के लिए रोजगार नहीं है और बाहरी लोगों नौकरियों पर वीजा की मदद से कब्जा करते जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

सालों बाद अंपायर स्टीव बकनर ने मानी अपनी भूल, कहा-इन मौकों पर आउट नहीं थे सचिन 


भारतीय प्रशंसकों की नजर में यदि किसी अंपायर को विलेन की नजर से देखा जाता है तो दो नाम उभरकर सामने आते हैं। पहला नाम पाकिस्तान के विवादास्पद अंपायर शकूर राणा का और दूसरा वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर का है। स्टीव बकनर के विलेन बनने की वजह चहेते सचिन तेंदुलकर को कई अहम मौकों पर गलत आउट देना रही। ऐसे में बकनर ने सालों बाद उन निर्णयों को मानवीय भूल बताया है। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। रिया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का आर्थिक और मानसिक रूप से शोषण किया है। मुजफ्फरपुर सदर थाने के पताही निवासी कुंदन कुमार ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में यह मुकदमा दर्ज कराया, जिसपर 24 जून को सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि मेरा क्लाइंट सुशांत सिंह राजपूत का बहुत बड़ा फैन था और उनकी मौत से गहरे सदमे में है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।