September 22 News: उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकारों एवं कलाकारों के साथ बैठक की। वहीं ड्रग मामले में जेल गईं रिया चक्रवर्ती की हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 22 सितंबर) के प्रमुख समाचार :
यूपी में 1000 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम योगी के साथ बैठक में शामिल हुए सिनेमा के दिग्गज
उत्तर प्रदेश में भव्य फिल्म सिटी के निर्माण की दिशा में योगी सरकार ने अपना कदम बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों और बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ एक बड़ी बैठक की। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए राज्य में जगह चिन्हित कर ली गई है। यूपी में इस नई फिल्म सिटी का निर्माण 1000 एकड़ में होगा। पढ़ें पूरी खबर
रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका, न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
सेशंस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके दूसरे सहयोगियों को किसी तरह की राहत नहीं मिली है। उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई है और उन्हें 6 अक्टूबर तक जेल में रहना होगा। पढ़ें पूरी खबर
पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया- छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप
बॉलीवुड अदाकारा पूनम पांडे ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की है। अब खबर है कि अभिनेत्री पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को मंगलवार को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ पुलिस कम्पेन की थी। इसमें पूनम ने दावा किया था कि सैम बॉम्बे ने उनके साथ छेड़छाड़ की, मारपीट की और धमकी दी। पढ़ें पूरी खबर
Drugs Case में आया नाम तो दीया मिर्जा ने दी सफाई- मैंने कभी नहीं किया ये काम, छवि खराब करने की हो रही कोशिश
सुशांत राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स केस में अब नया खुलासा हुआ है। अब इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई फिल्मी सितारों का नाम आ रहा है। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर के बाद अब एक्ट्रेस दीया मिर्जा का नाम जुड़ा गया है। जांच में ड्रग्स पैडलर अनुज केशवानी ने दीया मिर्जा के नाम का खुलासा किया है। पढ़ें पूरी खबर
SBI ग्राहकों को बड़ी राहत, होम लोन और खुदरा लोन पर EMI चुकाने से 2 साल तक मिलेगी छूट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कोविड-19 से प्रभावित होम और खुदरा लोन लेने वालों को या तो 24 महीने तक की मोहलत के रूप में या पुनर्निर्धारित किस्तों के रूप में और मोरोटोरियम कार्यकाल को विस्तार देकर राहत प्रदान करेगा। मोरोटोरियम की अवधि अधिकतम दो साल के लिए बढ़ाई जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर
2015 से पीएम मोदी 58 देशों का कर चुके हैं दौरा, करीब 518 करोड़ रुपए खर्च
पीएम नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे पर विपक्षी दल अक्सर सवाल खड़े करते रहे हैं। मसलन उनके दौरे के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है। भारतीय खजाने का दुरुपयोग किया जा रहा है। वो देश के एकलौते ऐसे पीएम हैं जो देश से अधिक विदेश में रहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
सौरव गांगुली के बारे में बयान देकर बुरी तरह विवाद में फंसे श्रेयस अय्यर, अब दी सफाई
विवादित बयान देने के एक दिन बाद श्रेयस अय्यर ने सफाई दी कि उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर सौरव गांगुली को क्यों धन्यवाद दिया था। पढ़ें पूरी खबर