लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 24 जनवरी: भारत-चीन के बीच सैन्‍य वार्ता, किसानों की ट्रैक्टर रैली, पढें दिनभर की खबरें

Updated Jan 24, 2021 | 19:53 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 24 जनवरी: पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच भारत-चीन के कोर कमांडर्स ने फिर बातचीत की है। किसानों को दिल्ली पुलिस ने शर्तों के साथ ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति दी है। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Loading ...
24 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली : पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच भारत और चीन के कोर कमांडर्स ने नौवें दौर की वार्ता की है। दिल्‍ली पुलिस ने किसानों को शर्तों के साथ ट्रैक्‍टर मार्च निकालने की अनुमति दी है। चीन और किसानों के मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस की हत्या कराई थी। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 24 जनवरी) के प्रमुख समाचार :

पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच भारत-चीन के कोर कमांडर्स ने की नौवें दौर की वार्ता, क्‍या निकलेगा समाधान?

करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद भारत और चीन की सेनाओं ने रविवार को कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता की। इसका उद्देश्य पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ना है।पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली, पुलिस ने शर्तों के साथ दी मंजूरी, जानें क्या रहेगा रूट

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी।पढ़ें पूरी खबर

'...तो चीन कभी भारत में घुसने की हिमाकत न करता', राहुल गांधी ने फिर साधा केंद्र पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं, जहां इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर खूब हमले कर रहे हैं। उन्‍होंने चीन और किसानों के मुद्दों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हलमा बोला।  पढ़ें पूरी खबर

साक्षी महाराज ने कहा- कांग्रेस ने ही सुभाष चंद्र बोस की हत्या कराई,उनकी लोकप्रियता नेहरू और गांधी से ज्यादा थी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद साक्षी महाराज ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस की हत्या कराई। उन्नाव में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, 'मेरा आरोप है कि कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस की हत्या करवा दी। पढ़ें पूरी खबर

सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक: उद्धव ने जिस फाइल पर किए थे हस्ताक्षर, फर्जीवाड़ा करके फैसला ही पलट दिया

महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय यानि मंत्रालय के भीतर सुरक्षा में चूक का एक गंभीर मामला सामने आया है जहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हस्ताक्षर वाली एक फाइल के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस संबंध में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्ज़ती, UN ने अपने कर्मचारियों से कहा- ना करें PAK के किसी भी विमान में सफर

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पाकिस्तान में फ़र्ज़ी पायलटों की बाढ़ देखकर अपने कर्मचारियों को बाक़ायदा आदेश जारी कर दिया है कि जान की हिफ़ाज़त चाहते हैं तो पाकिस्तान की किसी भी एयरलाइंस में सफ़र न करे। पढ़ें पूरी खबर

कुछ भी हो सकता है: एक गेंद में दो बार रनआउट हुआ बल्‍लेबाज, वायरल हुआ वीडियो

क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और इसका प्रमाण ऑस्‍ट्रेलिया की घरेलू टी20 बिग बैश लीग में देखने को मिला। एडिलेड स्‍ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच रविवार को मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें ओपनर जैक वेदराल्‍ड एक गेंद पर दो बार रनआउट हुए। पढ़ें पूरी खबर

इस मंडप में होगी वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी, पूल के पास गुलाबी-सफेद फूलों से किया है डेकोरेशन

वरुण धवन और नताशा दलाल की वेडिंग सेरेमनी की इनसाइड फोटोज वायरल होनी शुरू हो गई हैं। हालांकि हमें अभी तक दूल्हा और दुल्हन की एक झलक मिलनी बाकी है। लेकिन वेडिंग वैन्यू के डेकोरेशन और मंडप की झलक सामने आ चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।