लाइव टीवी

आज की ताजा खबर, 24 नवंबर 2022 Live Updates: देश और दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर

Updated Nov 25, 2022 | 00:00 IST

Aaj ki Taza Khabar 24 November 2022: देश-दुनिया के उन तमाम सभी ताजा और बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आपका से सीधा सरोकार है।

Loading ...
आज की ताजा खबर, 24 नवंबर

Aaj ka Taza Khabar 24 November 2022: गुजरात में पीएम मोदी गुरुवार को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम पालनपुर, दहेगाम और बावला में लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे। वहीं ओडिशा में आतिशबाजी के दौरान 40 लोग घायल हो गए हैं।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के ‘आरएच200’ रॉकेट का तिरुवनंतपुरम के थुंबा तट से लगातार 200वां सफल प्रक्षेपण किया गया। मेघालय और असम के बीच सीमा विवाद को लेकर हुई हिंसा में मारे गए वन रक्षक का शव शिलांग ने गुवाहाटी को सौंप दिया गया है। मेघालय के असैन्य नागरिकों, असम पुलिस तथा वन रक्षकों की एक टीम के बीच मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में मेघायल के पांच लोगों और ‘असम वन सुरक्षा बल’ के कर्मी बिद्यासिंह लख्ते की मौत हो गई थी।  ढ़ें, ताजा और बड़ी खबरें:

अमित शाह ने बताया, क्यों मोदी सरकार की योजना नही है रेवड़ी कल्चर
Times Now Summit 2022:अमित शाह ने गुजरात चुनाव में रेवड़ी कल्चर का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य का पूरा बजट 2.42 लाख करोड़ रुपये हैं, जबकि वादे 3.60 लाख करोड़ रुपये के कर दिए गए। ऐसे में कहां से रेवेन्यू जेनरेट करेंगे। जहां तक मोदी सरकार की योजनाओं की बात है, तो उसमें रेवड़ी कल्चर से मूलभूत अंतर है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने टाइम्स नाउ समिट में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, श्रद्धा मर्डर केस और गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री को लेकर विस्तार से बातचीत की। 
'भारत तेरे टुकड़े होंगे' नारा देने वाले के साथ राहुल गांधी कर रहे हैं भारत जोड़ो यात्रा- स्मृति ईरानी

अहमदाबाद के बावला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई। सूत्रों के मुताबिक बावला में एक ड्रोन प्रधानमंत्री की तरफ बढ़ रहा था जिसे एनएसजी ने गोली मारकर गिराया दिया।
गुजरात में रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक, पास आ रहे ड्रोन को NSG ने मार गिराया

भारत का खेल में बढ़ा रुतबा,कोविड के बावजूद खिलाड़ियों ने देश को किया गौरवान्वित: अनुराग ठाकुर
देश और दुनिया कोरोना वायरस महामारी के संकट से बाहर आ गई है। और अब दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभुत्व की चर्चा है। ऐसे में टाइम्स नाउ ने दो दिवसीय टाइम्स नाउ समिट का आयोजन किया, जिसका आगाज 24 नवंबर 2022 को हुआ। समिट में सूचना और प्रसारण मंत्री एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी शिरकत की। उन्होंने टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ और एडिटोरियल डायरेक्टर राहुल शिवशंकर से बातचीत में भारत में खेल के विकास पर कहा कि खेल मंत्रालय का 2013-14 में सालाना बजट करीब 840 करोड़ रुपये था। इस साल स्पोर्ट्स यह बजट बढ़कर करीब 2400 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Summit:2024 में हम ही आएंगे,यूनिफॉर्म सिविल कोड लाकर रहेंगे, CAA हकीकत-अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) और CAA पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टाइम्स नाउ समिट 2022 में कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड मोदी सरकार लाकर रहेगी और जिन लोगों को ऐसा लग रहा है कि सीएए ठंडे बस्ते में चला गया है, उन्हें किसी कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए। यह देश का कानून है और यही हकीकत है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि श्रद्ध मर्डर मामले में जो भी व्यक्ति जिम्मेदार है, उसे बेहद कम समय में कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। और पूरे केस पर उनकी सीधी नजर है। अमित शाह ने टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ फायर चैट सेशन में गुजरात चुनाव, धर्मांतरण कानून से लेकर जम्मू और कश्मीर सहित कई अहम मुद्दों पर सरकार और पार्टी के विजन पर बात की। पढ़ें पूरी खबर

FIFA World Cup 2022: 44 साल बाद विश्‍व कप में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने स्‍पेन के गावी

दोहा: स्‍पेन के मिडफील्‍डर गावी विश्‍व कप इतिहास में गोल करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने और 1958 में ब्राजील (Brazil Football team) के महान खिलाड़ी पेले के बाद सबसे युवा फुटबॉलर बने। गावी ने मैच के 74वें मिनट में गोल दागा। स्‍पेन ने बुधवार को कोस्‍टा रिका (Costa Rica football team) को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से पटखनी दी। पढ़ें पूरी खबर

योगी सरकार का अतीक अहमद पर अब तक सबसे बड़ा एक्शन, 1.23 अरब की संपत्ति हुई कुर्क

माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर योगी सरकार का एक्शन जारी है। जिला प्रशासन ने बुधवार को अतीक अहमद की 123.28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क (Property Seized) ) कर ली है। पुलिस अधीक्षक (शहर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने प्रशासन के आईएस-227 गिरोह के सरगना और हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से अपने पिता स्वर्गीय हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद के नाम पर खरीदी गई संपत्ति को आज कुर्क कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Summit 2022 का हुआ आगाज, गृहमंत्री अमित शाह सहित ये दिग्गज हो रहे हैं सम्मेलन में शामिल

 ऐसे समय में जब देश कोरोना संकट से निकलकर बाहर आया है और दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्थाएं संकट के दौर से गुजर रही है, ऐसे में टाइम्स नाउ देश के सबसे बेहतरीन लोगों को एक मंच पर लेकर आया है। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आगाज हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंच पर पहुंच गए हैं। यह सम्मलेन शुक्रवार (25 नवंबर) तक चलेगा। इस मंच में देश के दिग्गज राजनेता, विशेषज्ञ, विपक्षी नेता और फिल्म जगत की हस्तियां शिरकत करेंगी। पढ़ें पूरी खबर

'वो मेरे टुकड़े- टुकड़े कर देगा', पढ़िए श्रद्धा का पुलिस को लिखा वह पत्र, जिसमें दर्ज है आफताब के जुल्मों की इंतहा
Shraddha Mureder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) किस कदर श्रद्धा पर जुल्म ढहा रहा था इसे लेकर एक पत्र सामने आया है। श्रद्धा द्वारा Police को करीब दो साल पहले लिखे गए इस शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने उसे मारने की कोशिश की और उसे डर है कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा। इससे साफ है कि जैसी शंका श्रद्धा ने जाहिर की थी, कुछ उसी अंदाज में आरोपी आफताब ने उसकी हत्या की। पढ़ें पूरी खबर

राहुल गांधी को मिला बहन का साथ, पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई प्रियंका गांधी
अभी तक भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से दूर रहने वाले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी इसमें शामिल हो गई हैं। भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस मार्च में शामिल होने के लिए बुधवार को ही प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ मध्यप्रदेश पहुंच गईं थीं। गुरुवार सुबह जब भारत जोड़ो यात्रा आरंभ हुई तो प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा इसमें शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर

Pakistan: जाते जाते भी देश से झूठ बोल गए जनरल बाजवा, विदाई भाषण में छलका भारत से हार का दर्द
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपनी ही सेना की फजीहत करवा दी है। उन्होने पाकिस्तान की राजनीति में सेना (Army) के दखल की बात को कबूल किया है। आपको बता दें पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा की रिटायरमेंट में कुछ ही दिन बचे हैं और जाते जाते अपनी आखिरी स्पीच में उन्होने पाकिस्तानी सेना की तो पोल खोली ही, इसके साथ ही 1971 की जंग को लेकर उन्होंने बड़ा झूठ भी बोला। बाजवा ने कहा- 1971 की जंग में पाकिस्तान की ओर से 92 हजार नहीं बल्की सिर्फ 34 हजार की फौज थी। जनरल बाजवा के इस भाषण में जंग हारने का दर्द साफ झलका। उन्होंने भारतीय फौज के सामने पाकिस्तानी फौज के सरेंडर को सियासी असफलता करार दिया। पढ़ें पूरी खबर

Galwan का जिक्र कर फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने उड़ाया भारतीय सेना का मजाक! सोशल मीडिया पर भड़के लोग
New Delhi: बॉलीवुड अदाकारा ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने एक ऐसा विवादित ट्वीट किया है जिससे उन पर सेना का अपमान करने के आरोप लग रहे हैं। ऋचा चड्ढा ने जो Tweet किया है वो एक तरह से भारतीय सेना (Indian Army) का अपमान है। दरअसल उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है। इसी बयान को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'गलवान (Galwan) हाय कह रहा है।' पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता को गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए पूर्व सीएम, पकड़ाते ही मांग ली माफी

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी कैमरे पर गाली देते हुए कैद हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार पर भड़कते हुए अपशब्द कह दिया। हालांकि जैसे ही कुमारस्वामी का अहसास हुआ कि उन्होंने गाली दे दी और वो भी कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया तो झटपट माफी मांग ली। पढ़ें पूरी खबर

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में पटाखा हादसे में 40 घायल

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के बलिया बाजार में भगवान कार्तिकेश्वर के विसर्जन समारोह के दौरान बुधवार को पटाखों में हुये विस्फोट में कम से कम 40 लोग झुलस गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर बलिया बाजार में विसर्जन स्थल पर विभिन्न पूजा पंडालों में पटाखे फोड़ने की प्रतियोगिता हुयी। उन्होंने बताया कि अतिशबाजी से निकली एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी जिससे विस्फोट हो गया और लोग घायल हो गये।

'आज कल 'सद्दाम हुसैन' की तरह दिखने लगे हैं राहुल गांधी', हिमंत बिस्वा का तंज, अलका लांबा ने 'कुत्ते' वाली दी मिसाल

गुजरात चुनाव को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है और कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार प्रतिवार चल रहा है, मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा चुनाव प्रचार के लिए कुबेरनगर आए थे और वहां जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर वार किए। पढ़ें पूरी खबर

Sawal Public Ka: कैद में आरोपी मंत्री को VVIP सुविधाएं मिलनी चाहिए ? तिहाड़ कांड पर नए-नए वीडियो वाला खेल क्यों-VIDEO

मनीष सिसोदिया सामने आए सत्येंद्र जैन के वीडियोज को कहानी कह रहे हैं।लेकिन सत्येंद्र जैन के वकील ने दिल्ली कोर्ट में कहा है कि वीडियो लीक होना उनके अधिकारों का हनन है।यहां ये बताना जरूरी है कि 21 नवंबर को दिल्ली की कोर्ट में सत्येंद्र जैन की ओर से एक अर्जी डालकर कहा गया था कि सत्येंद्र जैन को ठीक तरीके से खाना नहीं मिल रहा। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।