लाइव टीवी

बिहार विधानसभा की तारीखों का ऐलान, ड्रग केस में एक और खुलासा, यहां पढ़ें 25 सितंबर की बड़ी खबरें

Updated Sep 25, 2020 | 19:57 IST

Hindi Samachar, News, 25 सितंबर 2020: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। ड्रग केस में एनसीबी कल दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगी। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

Loading ...
Aaj Ki Taza Khabar, पढ़ें 25 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

September 25 News: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहीं ड्रग केस में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक नया खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक जिस व्हाट्सएप ग्रुप में ड्रग्स की बात होती थी उसकी एडमिन दीपिका पादुकोण थीं।लंबी बीमारी के बाद मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्‍यम का निधन हो गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 25 सितंबर) के प्रमुख समाचार:

Bihar Polls 2020: बिहार में 3 चरण में पड़ेंगे वोट, एक नजर में जानिए चुनाव कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारी  
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोना संकट के बीच इस बार बिहार में तीन चरणों में मतदान होगा। बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने नए सुरक्षा मानकों के साथ चुनाव कराने का फैसला किया है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। पढ़ें पूरी खबर

Bollywood Drugs Case: ड्रग्स मामले में नया खुलासा, व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बीच से निकला ड्रग्स का मामला अब कई दिग्‍गज अदाकाराओं के गले का फंदा बनता जा रहा है। सबसे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती जांच के घेरे में आईं और उन पर आरोप साबित हो गया। एनसीबी ने उन्‍हें जेल भेज दिया लेकिन कड़ियां ऐसी जुड़ीं कि नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो के रडार पर बॉलीवुड के दिग्‍गज आ गए। इस बीच एक अहम खुलासा हुआ है क‍ि जिस व्हाट्सएप ग्रुप में ड्रग्स की बात होती थी उसकी एडमिन दीपिका पादुकोण थीं। पढ़ें पूरी खबर

नहीं रहे दिग्गज गायक एस.पी.बालासुब्रमण्यम, कोरोना से थे संक्रमित
 साउथ और बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्‍यम का निधन हो गया है। एसपी बालासुब्रमण्‍यम ने शुक्रवार को आखिरी सांस ली। बालासुब्रमण्‍यम लगभग पिछले 2 महीने से अस्पताल में एडमिट थे। पढ़ें पूरी खबर

Vodafone को मिली बड़ी राहत, ICJ में भारत सरकार के खिलाफ जीता 20000 करोड़ रुपए का टैक्स डिमांड केस
ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने शुक्रवार को 20,000 करोड़ के रिट्रोस्पेक्टिव टैक्स डिमांड पर भारत के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता हासिल की। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने फैसला सुनाया कि इनकम टैक्स विभाग का आचरण 'उचित और न्यायसंगत' व्यवहार के उल्लंघन है। पढ़ें पूरी खबर

जिन लोगों को किसान कभी याद नहीं आए आज बन गए हितैषी, पीएम नरेंद्र मोदी जमकर बरसे
जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने विचार जिस समय गढ़े थे वो उस कालखंड की तुलना में ज्यादा प्रासंगिक हैं। ये दीनदयाल जी ही थे, जिन्होंने भारत की राष्ट्रनीति, अर्थनीति और समाजनीति, इन तीनों को भारत के अथाह सामर्थ्य के हिसाब से तय करने की बात मुखरता से कही थी, लिखी थी। पढ़ें पूरी खबर

घाटी में पाकिस्तान के हर प्लान को फेल कर रहे हैं सुरक्षाबल, आतंकियों के पास चीनी हथियार [PHOTOS]

पाकिस्तान द्वारा शुरू किए गए भारत-विरोधी मीडिया अभियान के साथ-साथ अब यह बात भी सामने निकलकर आई है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जम्मू और कश्मीर में हथियारों की सप्लाई बढ़ाने की योजना को अंजाम देने का निर्देश दिया है। चीनी ड्रोन्स और हथियारों के जरिए पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने की योजना बना रहा है। भारतीय सुरक्षा बलों की सख्त निगरानी की वजह से घाटी में हिंसा फैलाने का पाक का मंसूबा कामयाब नहीं हो पा रहा है और ना ही वो घुसपैठ को बढ़ा पा रहा है।  पढ़ें पूरी खबर

CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, दिल्ली ने किए टीम में दो और चेन्नई ने एक बदलाव
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की आज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भिड़ंत होने जा रही है। पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ 16 रन के अंतर से हार का सामना करने वाली चेन्नई एक बार फिर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली की नजर जीत की लय बनाए रखने पर होगी। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।