लाइव टीवी

Hindi Samachar,News,26 फरवरी: विस चुनाव की तारीखों का ऐलान, चिनाब पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, पढ़ें अहम खबरें

Updated Feb 26, 2021 | 19:41 IST

Hindi Samachar, News, 26 फरवरी:  निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां पढ़ें अहम खबरें :

Loading ...
26 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने चार राज्‍यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों  का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्‍य में 8 चरणों में चुनाव कराए जाने पर नाराजगी जताई है। चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाया जा रहा है, जो लगभग तैयार हो चुका है। टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 26 फरवरी) के प्रमुख समाचार :

पश्चिम बंगाल- 8, असम-3, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में एक चरण में वोटिंग, 2 मई को मतगणना

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल,असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में और असम में तीन चरण में चुनाव होगा। इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक एक चरण में चुनाव संपन्न होगा। पढ़ें पूरी खबर

8 चरण में चुनाव कराए जाने पर ममता बनर्जी बिफरीं, बोलीं- गृहमंत्री ताकत का गलत उपयोग ना करें

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे और 2 मई को नतीजे आएंगे। लेकिन चुनाव आयोग के ऐलान पर ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि गृहमंत्री अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल ना करें। पढ़ें पूरी खबर

चिनाब नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल लगभग तैयार, एफिल टॉवर से अधिक होगी ऊंचाई [Photos]

जम्मू-कश्मीर में दुनिया का ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर लगभग तैयार हो गया है। करीब तीन साल पहले इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय रेलवे चिनाब ब्रिज के स्टील आर्क के साथ एक और कार्तिमान रचने के लिए अच्छी तरह से काम कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार में मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- यह तो एक झलक मात्र है

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास गुरुवार को मिली कार से विस्फोटक सामग्री के साथ कार में एक 'धमकी भरा पत्र' भी मिला है। खबर के मुताबिक, 'टूटी-फूटी अंग्रेजी' में हस्तलिखित पत्र को मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

गुड न्यूज! बिना किसी सामान के हवाई यात्रा करेंगे तो टिकट की कीमतों में मिलेगी छूट

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार (26 फरवरी 2021) को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें एयरलाइंस को बिना किसी सामान के यात्रियों को टिकट की कीमतों में छूट देने की अनुमति दी गई है। डीजीसीए एयरलाइंस द्वारा सेवाओं और शुल्क की अनुमति देता है। पढ़ें पूरी खबर

वर्ल्‍ड कप फाइनल खेल इंटरनेशनल क्रिकेट में दी थी दस्‍तक, अब इस क्रिकेटर ने लिया संन्‍यास

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है। पठान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए संन्‍यास की जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर

अपराधियों ने निकाला फास्टैग के जरिए महंगे टोल टैक्स से बचने का ऐसा जुगाड़, अधिकारी भी रह गए हैरान

लोगों को टोल बूथ पर लंबे जाम से राहत दिलाने और उनकी परेशानियों को कम करने के लिए सरकार ने पूरे देश में 15 फरवरी से फास्टैग को अनिवार्य बना दिया है। नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना और दोगुना टोल टैक्स देने का प्रावधान है। पढ़ें पूरी खबर

जान्हवी संग डरे हुए राजकुमार राव का रोमांस, रूही फिल्म का दूसरा गाना 'किस्तों' हुआ रिलीज

राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा अभिनीत फिल्म रूही का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। यह गाना हमें राजकुमार के स्क्रीन कैरेक्टर के बारे में काफी कुछ बताता है और इसमें जान्हवी की ऑन स्क्रीन मासूमियत देखने को मिल रही है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।