लाइव टीवी

पीएम बोले- UN में बदलाव की जरूरत, दीपिका से हुए पांच घंटे पूछताछ, यहां पढ़ें 26 सितंबर की बड़ी खबरें

Updated Sep 26, 2020 | 19:06 IST

Hindi Samachar, News, 26 सितंबर 2020: पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए UN में व्यापक बदलाव की बात कही और उसकी भूमिका पर भी सवाल उठाए। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

Loading ...
Aaj Ki Taza Khabar, पढ़ें 26 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए UN की 75वीं वर्षगांठ पर दुनिया को बधाई दी। उन्होंने  सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 8-9 महीने से पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से संघर्ष कर रहा है। इस वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में संयुक्त राष्ट्र कहां है? वहीं सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान तथा श्रद्धा कपूर से पूछताछ की। आईपीएल में आज कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 26 सितंबर) के प्रमुख समाचार:

PM Modi Address to UNGA: यूएन में पीएम मोदी का संबोधन, भारत को कब तक स्थाई सदस्यता के लिए करना पड़ेगा इंतजार
पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में हम सभी नए नए प्रयोगों के दौर से गुजर रहे हैं। वायरस के इस संक्रमण से साफ हो गया कि इसके लिए अमीर-गरीब से कोई मतलब नहीं है, कौन कितना आगे है और कौन कितना पीछे है। इस संक्रमण काल में हम किस तरह से मिलजुल कर चुनौती का सामना कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

J P Nadda Team: आठ महीने बाद नए कलेवर में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की टीम, जानें किसे क्या मिला
कहा जाता है कि बेहतर संगठन के लिए बेहतर टीम का होना जरूरी होता है। 2014 के बाद से बीजेपी की विजय पताका हर दिशाओं में फहरा रही है और उस विजय ध्वज को मजबूती प्रदान करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी नई टीम गठित  की है। इस टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है। एक तरफ जहां वसुंधरा राजे सिंधिया और मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से नवाजा गया है। पढ़ें पूरी खबर

Deepika Padukone ने पूछताछ के दौरान कबूल की ड्रग चैट की बात, बढ़ेंगी मुश्किलें
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग मामले में शनिवार को बयान दर्ज कराने के लिये अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के दक्षिण मुंबई में एनसीबी ऑफिस पहुंची। एनसीबी की दीपिका से पूछताछ की और उन्हें उनकी मैनेजर करिश्मा के सामने बैठाकर सवाल जवाब किए। टाइम्स नाउ को मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका ने कबूल किया है कि माल वाली चैट उसकी है और यह भी स्वीकार किया है कि करिश्मा से उनकी चैट हुई थी। पढ़ें पूरी खबर

Anil Ambani: 'चीनी बैंक कर्ज' पर यूके कोर्ट से बोले अनिल अंबानी -'सारे गहने बेचकर भर रहा हूं वकीलों की फीस'
देश के नामचीन अंबानी घराने के छोटे बेटे अनिल अंबानी की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है, बताते हैं कि अब उन्हें अपने वकीलों की फीस भी गहने बेचकर भरनी पड़ रही है, ये बात अनिल अंबानी ने कोर्ट से कही है। कर्ज के बोझ से दबे अनिल अंबानी ने कोर्ट से कहा कि वो एक साधारण जीवन जी रहे हैं और वो सिर्फ एक कार का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

जया साहा ने बताया क्या होता है 'डूबीज' और 'बड्स' का मतलब, नशे के लिए बॉलीवुड में होता है इन शब्दों का इस्तेमाल
बॉलीवुड की कुछ मशहूर एक्ट्रेस के अलावा, टैलेंट मैनेजर जयंती साहा / जया साहा को भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में शामिल किया गया है। जिस मामले की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने जांच की थी, उसकी जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

KKR vs SRH Live Score, IPL 2020 Match Updates: कुछ ही देर में होगा कोलकाता-हैदराबाद मैच का टॉस
आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें अबू धाबी शेख जायद स्टेडियम में आमने-सामने हैं। केकेआर की अगुवाई दिनेश कार्तिक कर रहे हैं जबकि एसआरएच की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में हैं। कोलकाता और हैदराबाद का यह इस सीजान दूसरा मैच है। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। दोनों टीमें अब हर हाल में जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। पढ़ें पूरी खबर

Krishna Janmabhoomi: मथुरा में कोर्ट पहुंचा कृष्ण जन्मभूमि मामला, ईदगाह मस्जिद हटाने की मांग
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि का मामला कोर्ट पहुंच गया है। संपूर्ण कृष्ण जन्मभूमि को पुनः प्राप्त करने के लिए मथुरा के सिविल कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया गया है। अदालत में सिविल मुकदमा दायर कर श्री कृष्ण विराजमान ने अपनी जन्मभूमि मुक्त कराने की गुहार लगाई है। इस याचिका के जरिए 13.37 एकड़ की कृष्ण जन्मभूमि का स्वामित्व मांगा गया है। इस पर मुगल काल में कब्जा कर शाही ईदगाह बना दी गई थी। शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।