लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 27 मार्च: पश्चिम बंगाल-असम में वोटिंग, कोरोना के मामलों में तेजी जारी, पढ़ें अहम खबरें

Updated Mar 27, 2021 | 19:19 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 27 मार्च: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। आज 62,000 से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं पश्चिम बंगाल और असम में आज वोटिंग हुई। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
27 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: आज पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हुई। वहीं देश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए। यह इस वर्ष की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। महान पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 27 मार्च) के प्रमुख समाचार :

पश्चिम बंगाल और असम में हुई पहले चरण की वोटिंग, बंगाल में 79.79% और असम में 72.14% वोटिंग

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हुई। इस बीच राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना की 'चाल' से और सतर्क होने की जरूरत, 24 घंटे में 62 हजार से अधिक केस दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जो अक्टूबर, 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 तक पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर

'आपका वीजा रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए?' पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर ममता बनर्जी ने यूं उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यहां चुनाव चल रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं। यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है। पढ़ें पूरी खबर

शशि थरूर को मांगनी पड़ी माफी, पीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे से है संबंध

कांग्रेस और भाजपा के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी को लेकर बहस छिड़ गई, जिसमें प्रधानमंत्री ने ‘‘बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह’’ करने की बात कही। पढ़ें पूरी खबर

सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना संक्रमण, खुद को किया होम क्वारंटीन

महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, यह जानकारी सचिन ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने खुद को होम क्वारंनटीन कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

UP में होंगे देश के सबसे ज्यादा International Airport, इन शहरों से भर सकेंगे विदेश की उड़ान

बहुत जल्‍द उत्तर प्रदेश में पांच इंटरेशनल हवाई अड्डे होंगे, प्रदेश की योगी सरकार राज्य में एयर कनेक्टिविटी को लेकर ठोस काम कर रही है। अभी प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी में इंटरेशनल हवाई अड्डे हैं वहीं जेवर में साल 2024 तक इंटरेशनल एयरपोर्ट शुरू होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

कौन है मोमोज बेचने को मजबूर हुई ये लड़की? कभी अमिताभ बच्चन-वरुण धवन की फिल्मों में करती थी काम

बॉलीवुड की एक युवा कैमरा असिसटेंट सुचिस्मिता राउत्रे पिछले साल कोरोनो वायरस लॉकडाउन के बाद से काम की कमी से जूझ रही हैं। मुंबई में आय का कोई साधन नहीं होने के कारण, वह ओडिशा के कटक में अपने गृहनगर वापस चली गई, जहां वह वर्तमान में मोमोज बेचकर अपना जीवन चला रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।