लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 29 दिसंबर: नए कृषि कानूनों पर कल बातचीत, नए वायरस पर भी कारगर होगा टीका

Updated Dec 29, 2020 | 20:30 IST

Hindi Samachar, News, 29 दिसंबर: नए कृषि कानूनों पर सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को अगले दौर की वार्ता होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के नए प्रकार भी टीका कारगर होगा। पढ़ें दिनभर की खबरें

Loading ...
Hindi Samachar, News, 29 दिसंबर: पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें।

नई दिल्ली : तीन नए कृषि कानूनों पर सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को अगले दौर की बातचीत होगी। किसान संगठनों ने मंगलवार को सरकार को लिखे पत्र में बैठक और बातचीत का एजेंडा स्पष्ट कर दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के नए प्रकार पर भी उसका टीका कारगर होगा। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 29 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

कृषि कानूनों पर कल सरकार के साथ बातचीत करेंगे किसान संगठन, वार्ता का एजेंडा तय किया 

कृषि कानूनों पर सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को होनी वाली बातचीत पर सभी की नजरें टिकी हैं। उम्मीद है कि एक महीने से ज्यादा समय से तीन नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध टूटेगा और किसानों का आंदोलन खत्म होगा। पढ़ें पूरी खबर

तेजी से फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, नए वायरस पर भी कारगर होगा टीका

ब्रिटेन में कोरोना का नया प्रकार सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय गंभीर है और इस नए स्ट्रेन का संक्रमण रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

इन राज्यों में नए साल के जश्न पर लगी रोक, आपके यहां तो नहीं लगे हैं प्रतिबंध

ब्रिटेन में कोरोना का नया प्रकार सामने आने के बाद भारत सरकार विशेष एहतियात बरत रही है। कोरोना के इस नए संकट को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां नव वर्ष की संध्या पर होने वाले जश्न एवं समारोहों पर रोक लगाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया अपराध, टीम पर लगा जुर्माना 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर भारत के खिलाफ मंगलवार को यहां संपन्न दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में चार अंक काटे गए। पढ़ें पूरी खबर

कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव को जान से मारने की धमकी

जाने माने कॉमेडियन और उत्‍तर प्रदेश फ‍िल्‍म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्‍तव को जान से मारने की धमकी म‍िली है। पाकिस्‍तान के कराची के एक नंबर से उन्‍हें धमकी दी गई। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान में हर साल 1000 लड़कियों को जबरन कबूल कराया जाता है इस्लाम : रिपोर्ट 

अपने चर्च में संगीत के साथ बजने वाली भजनों को सुनना नेहा को काफी पसंद था लेकिन पिछले साल वह इन भजनों को गा नहीं सकी। महज 14 साल की उम्र में उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर ईसाई से मुस्लिम लड़की बना दिया गया। पढ़ें पेूरी खबर

लगातार तीसरे दिन बढ़े सोना-चांदी के दाम

सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 39 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 49,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी खबर 

तीसरे टेस्ट में मैदान पर सब कुछ होगा गुलाबी, जानिए क्या है 'गुलाबी टेस्ट' परंपरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया जहां टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट की बारी है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।