लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 29 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 29, 2020 | 19:02 IST

Hindi Samachar, News, 29 जुलाई 2020: फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमान भारत आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के मामले 15 लाख के पार पहुंच चुके हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Loading ...
29 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश के लिए 29 जुलाई का दिन बेहद बड़ा और खास है। आज ही फ्रांस से 5 लड़ाकू विमान भारत के अंबाला एयरबेस पर पहुंचे हैं। इनसे भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता और मजबूत हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर किसी ने राफेल का भारत में स्वागत किया है। वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना वायरस के मामले 15 लाख के पार पहुंच गए हैं। अच्छी बात है कि इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 29 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

भारत पहुंचे 5 राफेल लड़ाकू विमान, रक्षा मंत्री ने कहा- हमारे सैन्य इतिहास में नए युग की शुरुआत

27 जुलाई को फ्रांस से रवाना हुआ राफेल लड़ाकू विमानों का पहला जत्था अंबाला स्थित भारतीय वायु सेना (IAF) के एयरबेस पर लैंडिंग कर चुका है। भारतीय वायु सीमा में दाखिल होने पर नौसेना के युद्धपोत ने इसका स्वागत किया। पढ़ें पूरी खबर

'राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं...'; पीएम मोदी ने किया राफेल का स्वागत, संस्कृत में किया ट्वीट, जानें इसका अर्थ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल लड़ाकू विमान का भारत में स्वागत किया है। उन्होंने राफेल के वीडियो के साथ संस्कृत के श्लोक को ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, 'राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्... स्वागतम्! #RafaleInIndia' पढ़ें पूरी खबर

देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 15.31 लाख, 24 घंटे में 768 मौत
 
भारत में भी रोजाना बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए केस सामने आ रहे हैं। भारत में मरीजों की संख्या 15 लाख को पार कर गई है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में संक्रमण की संख्या में तेजी आई है। हालांकि, मुंबई में संक्रमण की संख्या में कमी देखी गई है जो कि राहत वाली बात है। पढ़ें पूरी खबर

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए किया गया ट्रस्ट का गठन, होंगे 15 सदस्य

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें 15 सदस्य होंगे। फिलहाल नौ सदस्यों के नाम घोषित किए गए हैं। बोर्ड ने इस साल फरवरी में अयोध्या के धन्नीपुर गांव में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई 5 एकड़ जमीन को स्वीकार किया था। पढ़ें पूरी खबर

MHRD का नाम बदलकर हुआ शिक्षा मंत्रालय, नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी

सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है। इसके अलावा नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दे दी गई है।  सरकार लंबे समय से शिक्षा नीति तैयार कर रही थी। इस शिक्षा नीति को काफी विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की

सुशांत सिंह राजपूत मामले में पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीव नगर के थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का ऐलान, ब्रॉड को हुआ फायदा, जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। इस सूची में गेंदबाजों की स्थिति में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में सात स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।