September 3 News: देश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 38 लाख से अधिक हो गया है। इस घातक महामारी से अब तक 67 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। भारत और चीन के बीच बढ़ रहे मौजूदा तनाव पर विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) रात 9 बजे अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (USISPF) के तीसरे लीडरशिप समिट को संबोधित करेंगे। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरूवार, 3 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-
चीन को भारत की दो टूक, कहा- तनाव कम करने और पीछे हटने के मसले पर गंभीरता से करे बातचीत
भारत और चीन के बीच बढ़ रहे मौजूदा तनाव पर विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह स्पष्ट है कि बीते चार महीने में हमने जो हालात देखे हैं वे प्रत्यक्ष रूप से चीनी पक्ष की गतिविधियों का नतीजा हैं। जिम्मेदाराना तरीके से स्थिति को संभाला जाना चाहिये। चीन की गतिविधियों का मकसद यथास्थिति में एकतरफा बदलाव करना है।' पढ़ें पूरी खबर
Coronavirus News Update: देश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 38 लाख के पार पहुंचा
देश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 38 लाख से अधिक हो गया है। इस घातक महामारी से अब तक 67 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते कुछ समय में जांच का दायरा बढ़ने से कोरोना के मरीजों का जल्द पता लगाया जा रहा है, जिससे मृत्यु दर को नियंत्रण में रखने में मदद मिली है। पढ़ें अपडेट्स
USISPF लीडरशिप समिट, भारत- चीन तनाव के बीच पीएम मोदी के संबोधन पर टिकी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) रात 9 बजे अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (USISPF) के तीसरे लीडरशिप समिट को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में बताया। इससे पहले USISPF के प्रमुख मुकेश अघी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया था। मौजूदा परिदृश्य में भारत और अमेरिका के संबंधों को देखते हुए इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
Loan Moratorium पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार ने कहा- हम ब्याज माफ नहीं कर सकते
सुप्रीम कोर्ट ने COVID 19 के कारण मोरिटोरियम अवधि के दौरान ब्याज पर छूट देने की दिशा में मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बैंकिंग सेक्टर हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, हम कोई भी ऐसा फैसला नहीं ले सकते हैं जो अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर
CPL 2020: नाइटराइडर्स का विजय अभियान जारी, सिमंस के धमाके की बदौलत दर्ज की आठवीं जीत
सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स के 63 गेंद 96 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियोट्स को 59 रन से मात देकर सीपीएल 2020 में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। नाइटराइडर्स ने अपने स्टार खिलाड़ियों किरोन पोलार्ड और सुनील नारायण को विश्राम दिया था। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइ़डर्स को सिमन्स ने अपनी पारी की बदौलत 174 रन के स्कोर तक पहुंचाया। पढ़ें पूरी खबर
शिबानी दांडेकर ने किया खुलासा- 'रिया चक्रवर्ती ने बताया, सुशांत की बहन ने की थी छेड़छाड़'
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। रिया की खास दोस्त शिबानी दांडेकर सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में आ गई हैं। शिबानी ने दावा किया है कि रिया ने उन्हें सुशांत की बहन द्वारा छेड़छाड़ की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर
'Ambani' का मतलब क्या होता है, Google ट्रांसलेटर ने किया बेहद फनी अनुवाद
अंबानी परिवार की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में की जाती है। अंबानी परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनकी पूरी फैमिली उनकी पत्नी यहां तक कि उनके बच्चे भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उनके बेटे अनंत अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी को फोर्ब्स मैगजीन की तरफ से 40 सबसे प्रभावी लोगों की सूची में शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व MLA के पोते ने अपने स्टाफ से लूटे 26 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के पोते को अपने स्टाफ से 26 लाख रुपए लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत राघोपुर चौक पर एक शख्स से 26 लाख की लूट में पूर्व विधायक के पोते को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। ये वारदात 25 अगस्त को हुई थी। पढ़ें पूरी खबर