लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 30 मार्च: 10 में से महाराष्ट्र के 8 जिलों में कोरोना केस ज्यादा केस, फारूक हुए संक्रमित

Updated Mar 30, 2021 | 19:10 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 30 मार्च: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिन 10 जिलों में सबसे ज्यादा मामले हैं, उसमें 8 महाराष्ट्र के हैं। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
30 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में गत 24 घंटे में 56,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 पर पहुंच गई है। नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष एवं श्रीनगर से लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ले ली। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 30 मार्च) के प्रमुख समाचार:

देश के इन 10 जिलों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, महाराष्ट्र के ही 8 जिले, दिल्ली भी शामिल

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कई राज्यों में लगातार नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि जिन 8 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, उसमें 8 महाराष्ट्र के हैं। पढ़ें पूरी खबर

वैक्सीनेशन सेंटर पर भी जाकर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, सरकार ने बताया समय, साथ ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स

देश में 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को टीका लगने वाला है। अभी तक 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जा रही थी। हालांकि 45 साल से ज्यादा की उम्र के उन लोगों को टीका लग रहा था, जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन अब 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगेगी। पढ़ें पूरी खबर

'मैंने सिंगूर को नहीं बल्कि नंदीग्राम को चुना क्योंकि...'; ममता बनर्जी ने बताया कारण

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से पहली बार चुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम आंदोलन को सलाम करने के लिए उन्होंने सिंगूर के ऊपर नंदीग्राम को चुना। पढ़ें पूरी खबर

अपने पूर्व सांसद के राहुल गांधी पर दिए बयान से केरल के सीएम का किनारा, आखिर क्या है मामला

केरल के पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने पिछले हफ्ते कोच्चि स्थित एक महिला कॉलेज में छात्राओं से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संवाद के संदर्भ में कांग्रेस नेता के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

बाजार आना है दें 5 रुपए, 1 घंटे से ज्यादा ठहरे तो 500 का फाइन, कोरोना से बचने का अनूठा तरीका

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के नासिक में एक नया नियम शुरू किया गया है यहां बाजार या शॉपिंग के लिए जाने वालों को प्रति व्यक्ति पांच रुपये चुकाने पड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व पाक कप्तान ने रिषभ पंत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इन दो दिग्गजों को पछाड़ देगा भारतीय विकेटकीपर

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद को साबित किया और अब हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट और वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर

बेटी पलक ने मुझे पिटते हुए देखा है, श्वेता तिवारी बोलीं- टूट चुकी दोनों शादियों का बच्चों पर पड़ा बुरा असर

टीवी एक्ट्रेस श्वेता की पर्सनल लाइफ काफी उतार- चढ़ावों से भरी रही है। श्वेता ने दो शादियां की लेकिन उनमें से कोई भी सफल नहीं रही। उन्होंने 19 साल की उम्र में एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी और जल्द ही दोनों की बेटी पलक का जन्म हुआ। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।