Big News, 4 August 2020 :,यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 04 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
सरकार ने की पुष्टि, पीएम मोदी कल अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल
भूमि पूजन ’की तारीखों की घोषणा के बाद पहली बार, भारत सरकार ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार ( 5 अगस्त) को राम मंदिर के लिए बहुप्रतीक्षित अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या में 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' के नींव के पत्थर रखने के सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना का कहर, गृहमंत्री अमित शाह के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बताया जा रहा है कि उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गौरतलब है कि धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के दूसरे मंत्री हैं जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह में कोरोना के लक्षण देखे गए थे और उन्हें भी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पढ़ें पूरी खबर
प्रियंका गांधी के संदेश पर ओवैसी का जुबानी हमला, सच स्वीकार करे कांग्रेस
अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के लिए शिलान्यास एवं भूमिपूजन पांच अगस्त को होगा। राम मंदिर के भूमपूजन एवं शिलान्यस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या पहुंचेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट ने 175 अतिथियों को न्यौता भेजा है जिनमें से ज्यादातर मंदिर अभियान से जुड़े संत समाज के लोग हैं पढ़ें पूरी खबर
पांच साल में तीसरा सबसे बड़ा खुदरा वाहन ब्रांड बना मारुति का नेक्सा, अब तक 11 लाख ग्राहकों को जोड़ा
देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजकी का प्रीमियम खुदरा ब्रांड नेक्सा अपनी शुरुआत के महज पांच साल में ही देश का तीसरा सबसे बड़ा खुदरा वाहन ब्रांड बन गया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह दावा किया है। मारुति सुजुकी ने जुलाई 2015 में नेक्सा की शुरुआत की थी। अभी नेक्सा की कार बाजार में 11 प्रतिशत से कुछ अधिक हिस्सेदारी है तथा मारुति की सालाना बिक्री में यह 20 प्रतिशत से अधिक योगदान देता है। नेक्सा के तहत मारुति के पांच प्रीमियम मॉडल की बिक्री होती है। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2020 से जुड़े कोरोना जांच के इन नियमों को देखिए, हर कदम लड़नी होगी एक जंग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को यूएई में अभ्यास शुरू करने से पहले कोविड-19 की जांच में पांच बार निगेटिव आना होगा और टूर्नामेंट शुरू होने के बाद उन्हें हर पांचवें दिन कोरोना वायरस जांच करानी होगी।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भारत में अपनी संबंधित टीमों से जुड़ने केएक सप्ताह पहले 24 घंटे के अंतराल में दो बार कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा। पढ़ें पूरी खबर
सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील का आरोप- 'वक्त निकाल रही है मुंबई पुलिस, सूबूतों को करना चाहती है नष्ट'
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए बिहार सरकार ने सिफारिश की है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं। विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस सूबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती है।
ANI से बातचीत में विकास सिंह ने कहा कि- 'मुझे नहीं मालूम कि किसी भी राज्य सरकार ने एक पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन किया है। ये साफ दिखाता है कि महाराष्ट्र सरकार पटना पुलिस की जांच में अड़ंगा लगाना चाहती है। पढ़ें पूरी खबर