लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 4 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 04, 2020 | 20:27 IST

Hindi Samachar, News, 4 जुलाई 2020: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां  6,48,315 हो गए हैं वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 18,655 मौतें हुई हैं, यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
4 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले 6 लाख 48 हजार के पार हो गए हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि वह आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च करने जा रहे हैं वहीं राम मंदिर के निर्माण के संबंध में 18 जुलाई को अयोध्या में राम मंदिर न्यास की बैठक होगी, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 4 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

Coronavirus News Updates: देश में कोरोना मामलों की संख्या साढ़े छह लाख के करीब, 18 हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 6 लाख से 48 हजार से ज्यादा हो गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 6,48,315 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 4 लाख के करीब मरीज ठीक भी हो गए हैं। 3,94,226 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। ये वायरस देश में अभी तक 18,655 जानें ले चुका है। पढ़ें अपडेट्स-

China पर सरकार का चौतरफा वार, चाइनीज एप बैन के बाद पीएम मोदी ने दिया युवाओं को ये खास चैलेंज

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना से जारी तनाव के बीच देश में चीनी उत्पादों को लेकर जनता में भारी गुस्सा है और चीनी उत्पादों के बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं, कहा जा रहा है कि भारत के इस कदम से चीनी सरकार की पेशानी पर बल पड़ें हैं,ये 1962 का भारत नहीं है ये मोदी सरकार है जो चीन पर अब चौतरफा वार कर रही है। पढ़ें पूरी खबर-

Ram Mandir: 18 जुलाई को राम मंदिर न्यास की बैठक, पीएम मोदी के दौरे से शुरू हो जाएगा निर्माण

राम मंदिर के निर्माण के संबंध में 18 जुलाई को अयोध्या में राम मंदिर न्यास की बैठक होगी। राम मंदिर न्यास अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के काम की देखरेख के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत गठित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

इजरायल ने तबाह किया ईरान का परमाणु ठिकाना! रिपोर्ट में दावा- F-35 विमानों ने बरसाए बम

इजरायल-ईरान तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने अपने धुर व‍िरोधी ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर दी है, जिसमें ईरान के यूरेनियम संवर्धन केंद्र और मिसाइल निर्माण केंद्र तबाह हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-

ENGvWI: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया 13 सदस्यीय टीम का ऐलान

कोरोना संकट के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 8 जुलाई से होने जा रहा है। कोरोना के कहर के कारण पिछले तीन-चार महीने से पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने पर रोक लगी हुई थी ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इसका इंतजार है। पढ़ें पूरी खबर-

Saroj Khan Death: सलमान खान ने उठाया था सरोज खान के इलाज का खर्च! बेटी सुकैना ने खुद किया था खुलासा

कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल में निधन हो गया है। अब सरोज खान की बेटी ने बताया कि वह पिछले काफी वक्त से डायलिसिस से गुजर रही थीं। इसमें उनकी मदद सलमान खान और अलवीरा अग्निहोत्री ने इसका खर्चा उठाया है। पढ़ें पूरी खबर-

Viral Video: चीन के विरोध में हांगकांग की सड़कों पर उतरे किम जोंग! वायरल हुआ वीडियो

भारत और चीन के बीच एक तरफ एलएसी में तनातनी चली हुई है वहीं चीन अपने ही घर में बुरी तरह घिरा हुआ है और लाखों की संख्या में लोग हांगकांग की सड़कों पर उतरे हुए हैं। चीन के कब्जे वाले हांगकांग में जिनपिंग के खिलाफ पिछले काफी समय से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।