नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले के 2 लाख के पार पहुंच गए हैं, वहीं 6 हजार से अधिक लोगों की अब तक इस घातक संक्रमण से जान जा चुकी है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने गुरुवार को ऑनलाइन माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। भारत और चीन के बीच लगभग पिछले एक महीने से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बना हुआ है, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
कोरोना वायरस समाचार 4 जून: संक्रमण का आंकड़ा 2 लाख के पार हुआ,6 हजार से अधिक की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है, जबकि इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 6 हजार से अधिक हो गई है। संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं, जहां मुंबई का सबसे बुरा हाल है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पढ़ें अपडेट्स-
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक समझौता, कर सकेंगे एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने गुरुवार को ऑनलाइन माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों ने आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस वर्चुअल मीट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिनमें से एक एक-दूसरे को अपने सैन्य ठिकानों के इस्तेमाल की अनुमति देना भी शामिल है। इसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा संबंधों में एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
China India Tension: तो मोदी सरकार के इन कदमों से बौखलाया हुआ है चीन
भारत और चीन के बीच लगभग पिछले एक महीने से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव बना हुआ है। पूर्वी लद्दाख में उपजे इस तनाव के बाद दोनों देशों की सेनाएं बिल्कुल आमने सामने आ गई थीं। हालांकि अब खबर आई है कि अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने के कारण अब करीब दो किलोमीटर पीछे हट गया है। इन सबके बीच एक सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि आखिर चीन अचानक से ऐसी हरकत क्यों कर रहा है और सीमा पर उसका रूख इतना आक्रामक क्यों हो गया है? पढ़ें पूरी खबर-
UAE और सऊदी अरब के बाद अब कतर ने भी दिया पाकिस्तान को झटका
संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बाद कतर ने भी पाकिस्तान निवेश करने से मना कर दिया है। कोरोना संकट के बीच आर्थिक संकट से भी जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह किसी झटके से कम नही है। कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) ने पहले पाकिस्तान में महत्वपूर्ण इंफ्रा प्रॉजेक्ट्स में निवेश करने का फैसला करना किया था। पाकिस्तान मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, क्यूआईए ने पाकिस्तान में हवाई अड्डों पर निवेश करने में जो दिलचस्पी दिखाई थी उससे वह अब पीछे हट गया है। पढ़ें पूरी खबर-
Ramayan Facts: रामायण में इस तरह उड़ता था 'जटायु', सुनील लहरी ने बताया किस तरह तैयार हुआ था पुष्पक विमान
रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण और उनके किरदार काफी पॉपुलर हैं। उनमें से एक हैं लक्ष्मण यानी सुनील लहरी, जो इन दिनों रामायण से जुड़े कई तथ्यों के बारे में बात करते हैं। साथ ही वो रामयण की शूटिंग के समय हुई कई दिलचस्प बातों को भी दर्शकों के साथ साझा करते हैं। अब उन्होंने रामायाण में दिखाए गए रावण के पुष्पक विमान से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
IPL 2020 आयोजित कराने की जोरशोर से तैयारी, BCCI इन सभी विकल्पों पर दे रहा ध्यान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आयोजित कराने के लिए सभी विकल्पों पर ध्यान दे रहा है। बोर्ड देश से बाहर इसके आयोजन पर भी गौर कर रहा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई से कहा, 'बोर्ड सभी विकल्पों पर ध्यान दे रहा है। अगर आईपीएल को भारत के बाहर कराना पड़ा, तो इसे भी आखिरी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
वायरल वीडियो बना सबूत, पत्नी की पीट-पीटकर पति ने ले ली थी जान
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। घटना में शराबी पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार दिया। इसके बाद घटना का वायरल वीडियो ही उसके खिलाफ सबूत बन गया। रायबरेली के धीरज नाम के व्यक्ति ने इस दुर्दांत घटना को अंजाम दिया है। वो शराब पीने का आदी है और इलाके में उसकी पहचान एक शराबी की है। पढ़ें पूरी खबर-