नई दिल्ली। कोरोना के आंकड़ों के बीच चीन के तेवर में नरमी आई है। दोनों देशों ने फैसला किया है कि मतभेद की विवाद में बदलने से बचने की जरूरत है। गलवान से चीनी सेना पीछे हटी है तो ट्रंप ने दुनिया की तबाही के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश तेज कर दी गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 6 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
फाइनली चीन को हटना पड़ा पीछे, गलवान घाटी में टेंट समेटकर 1-2 किलोमीटर तक पीछे हटे चीनी सैनिक
भारत और चीन के बीच पिछले दो महीने से भी अधिक समय से चल रही तनातनी के बीच अब चीनी सैनिकों के गलवान घाटी में एक से लेकर डेढ़ किलोमीटर तक पीछे हटने की खबर आ रही है। चीन के आक्रामक रूख का भारतीय पक्ष की तरफ से भी उसी तरह जवाब दिया जा रहा था। दोनों देशों के बीच सैनिकों को पीछे हटाने केलिए कमांडर स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी थी लेकिन चीन मानने को तैयार नहीं हुआ था। अब जहां 15 जून लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर गलवान घाटी में जहां हिंसक झड़प हुई थी चीन उससे करीब एक किलोमीटर पीछे हट गया है। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना संक्रमण के केस 7 लाख के पार, रिकवरी रेट से बढ़ी उम्मीद
देश में एक दिन में कोविड-19 के 24,248 मामले सामने आए जिसके बाद सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात लाख के निकट पहुंच गई। भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,97,413 हो गए हैं। देश में अभी तक कोविड-19 के 4,24,432 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में 2,53,287 लोगों का इलाज जारी है। देश में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
China पर फिर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, कहा- चीन ने अमेरिका और दुनिया को बहुत नुकसान पहुंचाया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के लिए चीन को शुरू से जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसके लिए वो लगातार चीन पर निशाना भी साधते रहते हैं। इस घातक वायरस के लिए वो चीन पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब एक और ट्वीट कर उन्होंने चीन पर अमेरिका और दुनिया को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका और शेष विश्व को बहुत नुकसान पहुंचाया है!' पढ़ें पूरी खबर
सरकार पर राहुल गांधी का तंज, जीएसटी, नोटबंदी, कोविड-19 की नाकामी पर HBS करेगा स्टडी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने नोटबंदी की नीति एवं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया है। कांग्रेस नेता ने सोमवार को कहा कि इन नाकाम नीतियों के साथ कोविड-19 से निपटने में सरकार जिस तरह से असफल हुई है, आने वाले समय में इन सबका अध्ययन हॉरवर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) करेगा। राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'एचबीएस के लिए भविष्य की केस स्टडी नाकामियों पर होगी 1- कोविड-19, 2- नोटबंदी, 30 जीएसटी क्रियान्यवन।' पढ़ें पूरी खबर
विकास दुबे को ढूंढ रही 40 पुलिस थानों की पुलिस, सुराग के लिए ढाई लाख का इनाम भी घोषित
कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने सोमवार को बताया, ‘विकास दुबे पर अब ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। इस आशय का एक प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक को भेजा गया था जहां से इनाम की राशि बढ़ाने की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को इनाी रकम बढा दी गयी है। पढ़ें पूरी खबर
Vegetables prices : महंगी हुई सब्जियां, 25 से 200% तक बढ़ा खुदरा दाम, जानिए ताजा भाव
कोरोना महामारी के संकट काल में अब खाने-पीने की चीजें भी महंगी होने लगी हैं। खासतौर से सब्जियों के दाम में बीते एक महीने में जोरदार इजाफा हुआ है। तमाम सब्जियों के खुदरा दाम में 25% से 200% तक की बढ़ोतरी हुई है। टमाटर के दाम में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। सब्जी कारोबारी बताते हैं कि बरसात में फसल खराब होने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई। पढ़ें पूरी खबर
विनोद राय का बड़ा खुलासा, टीम इंडिया के कोच बनने वाले थे राहुल द्रविड़ लेकिन..
जब 2017 में रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच चुना गया था तब काफी सवाल उठे थे। बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने शास्त्री के नाम पर मुहर लगाई थी लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) के पूर्व चेयरमैन विनोद राय ने कुछ और ही खुलासा किया है। उनके मुताबिक राहुल द्रविड़ उस लिस्ट में टॉप पर थे और उनको ही प्राथमिकता दी जानी थी लेकिन अंत में उनको इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि द्रविड़ ने खुद ही इस रेस में ना उतरने का फैसला लिया। पढ़ें पूरी खबर
Dil Bechara Trailer Out: दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज, सुशांत को आखिरी बार देख आंसू नहीं रोक पाएंगे फैन्स
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दिल बेचारा में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना संघी लीड रोल में हैं। जो कि इस फिल्म के सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की जोड़ी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर में काफी जबरदस्त दिख रही है। दोनों एक-साथ हंसते, मुस्कुराते और दर्द शेयर करते अपनी केमेस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर