लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 7 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Aug 07, 2020 | 19:11 IST

Hindi Samachar, News, 7 अगस्त 2020: देश में कोरोना के मामले 20 लाख के पार जा चुके हैं तो केरल में बारिश विनाश की इबारत लिख रही है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:-

Loading ...
आज की बड़ी खबर

Big News, 7 August 2020: कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच रूस से अच्छी खबर आई कि वो 12 अगस्त को वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराएगा। इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस से पूछा कि क्या कोई पार्टी किसी दूसरे से एमओयू साइन कर सकती है। इसके अलावा युवराज सिंह ने खुलासों से भरा इंटरव्यू दिया है तो सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने ईडी को गोलमोल जवाब दिया।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 7 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-


एक दिन में जबरदस्त उछाल के बाद कोरोना के मामले 20 लाख के पार, डराते हैं ये आंकड़े

देश में कोरना वायरस से संक्रमण की संख्या 20 लाख को पार कर गई है। इस महामारी से अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कोविड-19 वैक्सीन की दिशा में एक बड़ी उम्मीद जगी है। अमेरिका की जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्ना की ओर से विकसित किया जा रहा टीका चूहों को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा करने में कामयाब रहा है। पढ़ें पूरी खबर

12 वर्ष की 'निर्भया' की हालत गंभीर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दुआ की अपील की 

12 वर्ष की उस मासूम लड़की को यह पता नहीं रहा होगा कि उसके साथ कुछ बुरा होने वाला है। उसके घर में वो दरिंदा लूट के इरादे से दस्तक दे चुका। लेकिन घर में अकेली लड़की देखकर उसकी नीयत बदल गई और उसका नतीजा यह है कि वो पीड़ित लड़की एम्स में मौत से लड़ाई लड़ रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि मासूम की हालत गंभीर है और लोगों से दुआ की अपील की। पढ़ें पूरी खबर

केरल के इडुक्की में जल प्रहार,अब तक 15 लोगों की मौत


इडुक्की जिले के राजमाला के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिसमें एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बिजली की लाइन प्रभावित होने से इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम 70 लोगे के वहां फंसे होने की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट का कांग्रेस से सवाल, चीन के साथ कोई पार्टी 'एमओयू' पर हस्ताक्षर कैसे कर सकती है?


चीन के साथ कांग्रेस के 'करार' पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सवाल उठा दिया। शीर्ष अदालत ने चीन के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने पर तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि चीन के साथ कोई राजनीतिक पार्टी किसी 'एमओयू' पर हस्ताक्षर कैसे कर सकती है? प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि 'किसी विदेशी सरकार ने एक राजनीतिक पार्टी के साथ कोई करार किया हो, यह बात उसने कभी नहीं सुनी।' पढ़ें पूरी खबर


RBI के डेटा को राहुल गांधी ने बनाया हथियार, बोले- मूड ऑफ नेशन को समझे मोदी सरकार


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी कमान से हर एक दिन तीर निकाल कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के मामले 20 लाख के पार..गायब है मोदी सरकार, इससे पहले फिंगर एरिया का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर मोदी सरकार सच क्यों नहीं बता रहा है। अब आरबीई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आरबीआई के कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे का हवाला दिया और कहा कि अर्थव्यवस्था और रोजगार के मोर्चे पर अभी और बुरी खबरें आ सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर

धमाके में बेरुत बर्बाद. अब बढ़े मदद के हाथ


लेबनान की राजधानी बेरूत के बन्दरगाह में भीषण विस्फोट से हुई तबाही की व्यापकता जैसे-जैसे स्पष्ट हो रही है, प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के प्रयास भी तेज हो रहे हैं. संकट की इस घड़ी में लेबनान में स्वास्थ्य सुविधाओं की क्षमता मजबूत करने के उद्देश्य से 20 टन मेडिकल सामग्री व आपूर्ति से भरा विमान बेरूत पहुंचा है।  पढ़ें पूरी खबर

EXCLUSIVE - युवराज सिंह का खुलासों से भरा इंटरव्यू, धोनी से लेकर नाइंसाफी तक पर खुलकर बोले​


टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अपनी जिंदगी का सबसे कड़ा फैसला लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की थी। 2019 विश्‍व कप के बीच युवराज सिंह ने नम आंखों के साथ की प्रेस कांफ्रेंस में क्रिकेट से विदाई ली थी। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हुआ था। 2007 वर्ल्‍ड टी20 में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्‍के जड़ना हो या 2011 विश्‍व कप में भारत को विश्‍व कप खिताब दिलाने में मैन ऑफ द सीरीज बनना, युवराज सिंह की गिनती खेल इतिहास में सफेद गेंद के सबसे शानदार क्रिकेटरों में हुई। पढ़ें पूरी खबर


ED ने रिया चक्रवर्ती से पूछी- सोर्स ऑफ इनकम, मांगी बैंक खातों और भाई के बिजनेस की जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड केस में मुख्‍य आरोपी बनाई गई हैं। एक तरफ सीबीआई ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है तो दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ की है। आज (7 अगस्त) को र‍िया पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय पहुंची। हालांकि रिया ने इस जांच को स्थगित करने का अनुरोध किया था।  पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।