लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 8 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Aug 08, 2020 | 19:28 IST

Hindi Samachar, News, 8 अगस्त 2020: देश में कोरोना के मामले 20 लाख के पार जा चुके हैं, इस बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर दो गज दूरी और मास्क जरूरी की अपील की है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:-

Loading ...
आज की बड़ी खबर

Big News, 8 August 2020: कोझिकोड एयरपोर्ट हादसे के संबंध में नई नई जानकारी सामने आ रही है तो कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर दो गज दूसरी मास्क जरूरी की अपील की है। इसके साथ ही सुशांत सिंह केस में भी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं।   यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 8 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

Air India Plane Crash: टाला जा सकता था कोझीकोड एयरपोर्ट हादसा, चौंकाने वाली जानकारी सामने आई

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरक्राफ्ट कोझिकोड एयरपोर्ट पर उतरना था। विमान रनवे नंबर 10 पर उतरा लेकिन फिसल कर 35 फुट गहरी घाटी में जा गिरा और विमान के दो टुकड़े हो गए। विमान में पायलट और केबिन क्रू समेत 190 लोग सवार थे। 18 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें पायलट और को पायलट शामिल हैं। विमान का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है और उसकी जांच के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी जिसके बाद पता चलेगा कि आखिर गलती कहां हुई। लेकिन एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर

देश में कोरोना के केस 20 लाख के पार, पीएम फिर बोले दो गज दूरी मास्क है जरूरी

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 20,88,612 हो गए हैं। आज 61,537 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटों में 933 की मौत हुई है। देश में अभी कोरोना के 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, जबकि 14,27,006 मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

भारत के कड़े रुख से सकते में चीन, नई दिल्‍ली को यकीन- हम अकेले मोर्चा संभालने में सक्षम

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर विवाद के बाद भारत के कड़े रुख से पड़ोसी मुल्‍क भी हैरान है। यूरोप के एक थिंक टैंक के मुताबिक, चीन से मुकाबले के लिए अमेरिका ने भारत को मदद की पेशकश भी किया, लेकिन नई दिल्‍ली ने इसे ठुकराते हुए जता दिया है कि वह अकेले ही पड़ोसी देश के खिलाफ मोर्चा लेने में यकीन रखता है। भारत जिस मजबूती से चीन के सामने खड़ा है, उससे वह सकते में है। पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान की सियासी जंग में नया मोड़, अब बीजेपी ने अपने 12 विधायक गुजरात किए शिफ्ट

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अब बीजेपी को अपने विधायकों में टूट का डर दिख रहा है जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिणी राजस्थान के अपने सभी 12 विधायकों को गुजरात भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये विधायक वसुंधरा राजे गुट के हैं। दरअल 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का संत्र शुरू हो रहा है और 11 अगस्त को हाईकोर्ट बसपा के 6  विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में अपना फैसला दे सकता है। पढ़ें पूरी खबर

जन्माष्टमी पर कोरोना का ग्रहण, बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का प्रवेश नहीं, जन्मोत्सव का होगा लाइव प्रसारण


जन्माष्टमी का अपना ही महत्व है। भगवान के जन्म का इस बार होगा लाइव प्रसारण। कोरोना के कारण इस बार बांके बिहारी मंदिर का कपाट आम लोगों के लिए नहीं खुलेगा। जन्माष्टमी के दिन भी लोग अपने प्रिय भगवान को अपनी आंखों के सामने नहीं देखेंगे। इस बार न तो देशवासियों के लिए और न विदेशियों के लिए बांके बिहारी का कपाट खुलेगा। इस बार केवल पुजारी ही मंदिर में पूजा करेंगे।  पढ़ें पूरी खबर


विराट कोहली की शादी में एमएस धोनी ने बता दिया था कि वो कब तक खेलेंगे: संजय मांजरेकर


मशहूर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज संजय मांजरेकर को भरोसा है कि एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2020 सीजन शानदार रहेगा। मांजरेकर का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्‍तान के लिए यूएई की पिचें आदर्श साबित होंगी, जिस पर उन्‍हें रन बनाना पसंद है। मांजरेकर ने एक अंदर की कहानी बताई, जब विराट कोहली की शादी के रिसेप्‍शन में एमएस धोनी से उनकी बातचीत हुई थी, जिसे सुनकर एहसास हुआ था कि दो बार के विश्‍व कप विजेता कप्‍तान का भारतीय टीम की जर्सी में फैंस को मुकाबला देखना बाकी है। पढ़ें पूरी खबर

Mahindra Thar, XUV500, and Scorpio: नए अवतार में नजर आएंगी महिंद्रा की ये गाड़ियां, थार में किए गए हैं बदलाव


महिंद्रा की एसयूवी अपनी मजबूती की वजह से देश में काफी लोकप्रिय है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कंपनी की बिक्री में गिरावट देखी गई है, खासकर जब नए मॉडल अधिक लोकप्रिय हो गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए महिंद्रा अब अपने लाइनअप में नई पीढ़ी के उत्पादों की एक श्रृंखला को जोड़कर लड़ने की योजना बना रहा है। पहली पंक्ति में दूसरी पीढ़ी के महिंद्रा थार होंगे जो इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को सामने आएंगे और इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। पढ़ें पूरी खबर

SSR Case: क्या कुछ छिपा रही हैं रिया चक्रवर्ती? नहीं दे पाईं ED के इन 3 सवालों के जवाब!


सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के मामले में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। दिवंगत अभिनेता के पिता की ओर से मामला दर्ज कराए जाने के बाद ईडी ने वित्तीय अनियमितताओं को लेकर रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की और साथ ही उनके भाई से भी पूछताछ की गई। बीते दिन शुक्रवार को अधिकारियों ने रिया से 8 घंटे तक पूछताछ की जिसमें रिया ने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों से साफ तौर पर इनकार कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।