September 8 News: सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत पर आरोप लगाया कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के उसकी सेना ने पास हवा में गोलियां चलाईं। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने इसकी पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच युवा उसे मिले हैं और उन्हें भारतीय प्राधिकारियों को सौंपने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है।यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 8 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-
ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुई रिया, वकील बोले- ड्रग एडिक्ट से प्यार करने की सजा मिली
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभी तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती तीसरे दिन की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अरेस्ट कर लिया है। अब बुधवार को रिया की कोर्ट में पेशी होगी। इससे पहले एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
चीन ने माना अरुणाचल प्रदेश के लापता हुए 5 युवक उसकी तरफ हैं, की जा रही है वापसी की कार्रवाई
चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने मंगलवार को पुष्टि की कि अरुणाचल प्रदेश के लापता हुए पांच युवक उनकी तरफ मिले हैं। चीनियों ने भारतीय सेना के हॉटलाइन संदेश का जवाब देते हुए युवाओं की उपस्थिति की पुष्टि की। केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू, जो अरुणाचल पूर्व संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने कहा कि चीनी अधिकारी युवाओं को भारतीय अधिकारियों को सौंपने के तौर-तरीकों पर काम कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
UP Unlock 4.0: यूपी में एक दिन का लॉकडाउन भी हुआ खत्म, पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार खुलेंगे बाजार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब प्रदेश में रविवार को बंदी की बाध्यता को खत्म कर दिया है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक बाजारों की साप्ताहिक बंदी अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार होगी और तहसील तथा थाना दिवस भी मानक के अनुरूप शुरू होंगे। लोकभवन में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अनलॉक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और आर्थिक गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
चीन के आरोपों की सेना ने खोली पोल, कहा-PLA ने की फायरिंग, हमने अत्यंत संयम बरता
पूर्वी लद्दाख में सोमवार को हुई 'वॉर्निंग शाट्स' की घटना पर भारतीय सेना ने चीन के झूठ की पोल खोल दी है। चीन ने भारतीय सैनिकों पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। चीन के इस दावे को खारिज करते हुए भारत ने सीमा पर उकसावे की कार्रवाई के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। भारतीय सेना ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में चीन की तरफ से तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र सरकार के ड्रग के आरोपों पर कंगना रनौत ने किया पलटवार, बोलीं- कोई भी लिंक मिला तो मुंबई छोड़ दूंगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कंगना के मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठाने और मायानगरी की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने के बाद एक्ट्रेस महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर है। हाल ही मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने उन्हें नोटिस दिया था और अब महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के कथित ड्रग कनेक्शन की जांच कराने का फैसला किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सुरेश रैना की जगह चेन्नई सुपरकिंग्स के उप-कप्तान बनने के ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार
भारत में नियुक्तियों या भर्तियों का परिदृश्य 15 साल के सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है। 800 से अधिक नियोक्ताओं के सर्वे में सिर्फ 3 प्रतिशत कंपनियों ने ही अगले 3 माह के दौरान नई नियुक्तियां करने की मंशा जताई है। यह सर्वे मंगलवार को जारी किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Jobs in india : भारत में भर्तियों 15 साल के सबसे कमजोर स्तर पर- सर्वे
सुरेश रैना ने निजी कारणों से आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। रैना ने कुछ महीनों पहले आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की थी और आगामी सीजन को लेकर काफी उत्सुक थे। मगर चेन्नई सुपरकिंग्स खेमे में बढ़े कोविड-19 मामलों के कारण रैना ने परिवार के पास लौटने का मन बनाया। रैना ने संकेत भी दिए कि अगर स्थिति सुधरती है तो वह यूएई लौट सकते हैं, लेकिन अंतिम फैसला कप्तान एमएस धोनी और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को लेना है। यहां पढ़ें पूरी खबर